ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड देहरादूनदून में होली का उल्लास, हर ओर उड़े गुलाल

दून में होली का उल्लास, हर ओर उड़े गुलाल

देहरादून में होली की धूम मची हुई है। बुधवार को शहर के कई हिस्सों में पर्व पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। लोगों ने एक-दूसरे पर रंग-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। देर रात तक गीत-संगीत कार्यक्रम में लोग जमकर...

दून में होली का उल्लास, हर ओर उड़े गुलाल
लाइव हिन्दुस्तान टीम, देहरादूनThu, 21 Mar 2019 05:51 PM
ऐप पर पढ़ें

देहरादून में होली की धूम मची हुई है। बुधवार को शहर के कई हिस्सों में पर्व पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। लोगों ने एक-दूसरे पर रंग-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। देर रात तक गीत-संगीत कार्यक्रम में लोग जमकर झूमे। 

आढ़त बाजार परिवार ने शिवाजी धर्मशाला में मनाई होली
आढ़त बाजार परिवार ने बुधवार देर शाम शिवाजी धर्मशाला में होली मिलन समारोह मनाया। दी होलसेल डीलर्स एसोसिएशन आढ़त बाजार दून के तत्वावधान में हुए समारोह में मुख्य अतिथि भाजपा महानगर अध्यक्ष विनय गोयल ने होली की शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गोयल, महामंत्री विनोद गोयल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेखर भाटिया, उपाध्यक्ष अजय गुप्ता, मंत्री संदीप गोयल, कोषाध्यक्ष अजय गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। कनिका गोयल ने गणेश वंदना की मनमोहक प्रस्तुति दी। नन्हें मुन्ने बच्चे अवनी, आन्या, सांची और मिनिषा ने ‘बलम पिचकारी जो तूने मुझे मारी’ गीत पर शानदार प्रस्तुति दी। मंजू गोयल ने कविता प्रस्तुत की। वर्षा गोयल और राजरानी सिंघल की लघु नाटिका पसंद की गई। आंचल गोयल और रुकमणी गोयल ने राधा-कृष्ण की होली का सुंदर मंचन किया। मथुरा वृंदावन से पहुंचे कलाकार मनोज देवल और साथियों ने आकर्षक झांकियां निकाली। संचालन तरु गुप्ता ने किया। इस मौके पर वर्षा गोयल, अंजलि गोयल, अरुणा लता गोयल, मंजू गोयल, अन्नू गोयल, पुनीत मित्तल, महावीर प्रसाद अग्रवाल, महेश चंद्र गर्ग, कमलेश अग्रवाल, हर्ष अग्रवाल, राम किशन दास, सुशील कुमार अग्रवाल, आशीष जैन आदि मौजूद रहे।   

 
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें