ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड देहरादूनहाईलेंडर फाउंडेशन ने बेहतर काम करने पर किया सम्मानित VIDEO

हाईलेंडर फाउंडेशन ने बेहतर काम करने पर किया सम्मानित VIDEO

हाईलेंडर फाउंडेशन द्वारा विभिन्न श्रेणियों में समाजसेवी कार्यकर्ता, संस्था, शिक्षा, संस्कृति, पर्यावरण क्षेत्र में काम करने वाले आठ लोगों को सम्मानित किया गया। मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों...

हाईलेंडर फाउंडेशन ने बेहतर काम करने पर किया सम्मानित VIDEO
लाइव हिन्दुस्तान टीम, देहरादूनMon, 10 Feb 2020 08:30 PM
ऐप पर पढ़ें

हाईलेंडर फाउंडेशन द्वारा विभिन्न श्रेणियों में समाजसेवी कार्यकर्ता, संस्था, शिक्षा, संस्कृति, पर्यावरण क्षेत्र में काम करने वाले आठ लोगों को सम्मानित किया गया। मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया गया। ओएनजीसी के एएमएन घोष सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि सीएम के कला एवं संस्कृति परिषद उपाध्यक्ष व हास्य कलाकार घनानंद, ओएसडी धीरेंद्र पंवार, अम्बे फाइटो एक्सट्रैक्ट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक हर्षपाल चौधरी ने सभी को ढोल दमाऊं का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। संस्था के अध्यक्ष विपिन पंवार ने बताया कि ये युवा प्रवासी, अप्रवासी उत्तराखंडियों का समूह है जो गैर राजनैतिक तरीके से सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं। मौके पर राज्य की लोकसंस्कृति, लोकगीतों की झलक मंच पर देखने को मिली। मोछंग वादक रामचरण जुयाल और ढोलसागर के ज्ञाता सोहनलाल की जुगलबंदी आकर्षण का केन्द्र रही। रेखा धस्माना, प्रह्लाद मेहरा, सतेन्द्र फंडरियाल, गिरीश सुंद्रियाल, भलु लगदु ग्रुप ने लोकगीत, लोकनृत्य की प्रस्तुति दी। मौके पर हाईलेंडर फाउंडेशन के महासचिव विजय बुटोला, कोषाध्यक्ष दिनेश नेगी, प्रवक्ता चंद्रकांत नेगी, मनोज द्विवेदी, ओपी डिमरी थे। 

कार्यक्रम में ये हुए सम्मानित

  • लोक गीत एवं संगीत-नरेन्द्र टोलिया हल्द्वानी
  •   सिनेमा रंगमंच-दि हाई हिलर ग्रुप नई दिल्ली
  •   शिक्षा-वसुंधरा मयकोटी पूर्व प्रधानाचार्य आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडौन
  •   स्वरोजगार-हर्ष पाल सिंह एमडी अम्बे फाइटोएक्सट्रेक्टस बीरोंखाल, पौड़ी गढ़वाल
  •   सामाजिक एवं समुदाय सेवा-विजया जोशी, विजया पब्लिक स्कूल नौगांव उत्तरकाशी
  •   पर्यावरण-मनीष पांडेय द्वाराहाट
  •   हस्त एवं शिल्पकला-सुदामा लाल टम्टा अल्मोड़ा
  •   साहित्य एवं भाषा-चिट्ठी पत्री संस्था देहरादून

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें