लंढौरा में रुड़की–लक्सर मार्ग पर जलभराव से लोगों को भारी परेशानी
रुड़की के लंढौरा में बारिश के कारण दुकानों के सामने पानी भर गया है, जिससे लोगों और दुकानदारों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जल निकासी की कमी के कारण पानी नहीं निकल रहा है, जिससे कीचड़ और...

रुड़की। रुड़की लक्सर मार्ग पर लंढौरा में दुकानों के सामने बारिश का पानी भरने से लोगों और दुकानदारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बरसात के बाद सड़क पर जगह-जगह पानी जमा हो गया है। जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण यह पानी अब तक नहीं निकल पाया है, जिससे दुकानदारों और आम राहगीरों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। यहां पर अब पानी सड़ने के साथ ही कीचड़ भी हो गया है। परिणामस्वरूप क्षेत्रीय लोगों को बिमारियों का खौफ भी सताने लगा है।
दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने जलनिकासी की प्रयाप्त व्यवस्था करने और कीटनाशक दवाईंयों के छिड़काव की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




