ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड देहरादूनचमोली, रुद्रप्रयाग में आज भी भारी बारिश की चेतावनी

चमोली, रुद्रप्रयाग में आज भी भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने आज भी चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी कई जगह हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती...

चमोली, रुद्रप्रयाग में आज भी भारी बारिश की चेतावनी
हिन्दुस्तान टीम,देहरादूनTue, 20 Jun 2017 06:50 PM
ऐप पर पढ़ें

मौसम विभाग ने आज भी चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी कई जगह हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। देहरादून मौसम केंद्र के अनुसार बीते सोमवारऔर मंगलवार को प्रदेश में कई जगह बारिश देखने को मिली। यह क्रम बुधवार को भी जारी रह सकता है। इस दौरान चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में एक दो जगह भारी बारिश हो सकती है। इसलिए चारधाम यात्रा मार्ग पर सतर्कता बरतनी जरूरी है। शेष प्रदेश में भी इस दौरान हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। प्रदेश में आगे भी रुक रुक कर छिटपुट बारिश बनी रहेगी। प्रदेश में मौसम हुआ सुहावना बीते दो दिन हुई बारिश से प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर तापमान गोता लगा गया। मंगलवार को दून का अधिकतम तापमान 29.7 डिग्री दर्ज किया गया। जो सामान्य से चार डिग्री कम है। इसी प्रकार पंतनगर, मुक्तेश्वर, टिहरी में भी अधिकतम औसत से नीचे चल रहा है। सोमवार सुबह आठ बजे से मंगलवार सुबह आठ तक देहरादून में सर्वाधिक बारिश देहरादून में दर्ज की गई। देहरादून में इस दौरान 57.8 मिमी बारिश दर्ज की गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें