विधायक शाह ने मंत्री सतपाल से की आपदा कार्य करवाने की मांग
टिहरी में घनसाली विधानसभा क्षेत्र में इस वर्ष मानसून के कारण भारी तबाही हुई है। बारिश और भूस्खलन से सड़कों, पुलों और सिंचाई नालों को गंभीर नुकसान पहुंचा है। विधायक शक्ति लाल शाह ने मंत्री सतपाल महाराज...

टिहरी। घनसाली विधानसभा क्षेत्र में इस वर्ष मानसून ने भारी तबाही मचाई है। लगातार हुई बारिश और भूस्खलन से सड़कों, पुलों, सिंचाई नालों और खेतों को गहरी क्षति पहुंची हैं। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में जनजीवन प्रभावित होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। घनसाली विधानसभा में आपदा जनित परिस्थितियों को लेकर क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह ने प्रदेश के लोक निर्माण एवं सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज से देहरादून में मुलाकात की। विधायक शाह ने मंत्री को घनसाली क्षेत्र की स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि कई सड़कें अब भी बंद पड़ी हैं। जिससे ग्रामीणों का आवागमन बाधित है।
साथ ही सिंचाई नालों और तटबंधों को हुए नुकसान के कारण किसानों की फसलों पर भी संकट मंडरा रहा है। विधायक ने मंत्री सतपाल से आग्रह किया कि क्षेत्र में क्षतिग्रस्त सड़कों, पुलों, तटबंधों और सिंचाई योजनाओं की मरम्मत कार्यों को तत्काल प्रारंभ कराया जाए, ताकि आमजन को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि बाढ़ सुरक्षा कार्यों और आपदा प्रभावित विकास योजनाओं के लिए विशेष बजट आवंटित किया जाना आवश्यक है। इस मौके पर सूर्य प्रकाश रतूड़ी, विक्रम असवाल सहित कई कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर मंत्री से क्षेत्र में जल्द राहत कार्यों को गति देने की अपील की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




