स्वास्थ्य सचिव पहुंचे दून अस्पताल, बोले मरम्मत कार्य तत्काल शुरू करें
स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने साफ-सफाई, मरम्मत और मरीजों की व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने आयुष्मान कार्ड बनाने और डायलिसिस...

देहरादून। स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने मंगलवार को दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निरीक्षण किया। यहां पर उन्होंने साफ सफाई रंगाई पुताई समेत मरीजों की तमाम व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए निर्देशित किया। बरसात खत्म हो गई है तो ऐसे में उन्होंने तत्काल मरम्मत के कार्य शुरू करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके अलावा उन्होंने आयुष्मान कार्ड बनाने और मरीजों को भर्ती करने की प्रक्रिया भी जानी। डायलिसिस में भी उन्होंने मरम्मत के लिए अधिकारी को कहा, इसके बाद उन्होंने ओपीडी का निरीक्षण किया और यहां पर डॉक्टरों की उपलब्धता जांची हर ओपीडी में डॉक्टर मौजूद मिले।
इसके अलावा ऑटिज्म पीड़ित बच्चों के लिए चलने वाली ऑक्यूपेशनल थेरेपी यूनिट का निरीक्षण किया और जल्द इसको शुरू करने के लिए कहा। इसके अलावा प्राचार्य द्वारा उनसे पेट स्कैन मशीन के लिए भी डिमांड की गई। इस दौरान निदेशक डॉ अजय आर्य, अपर निदेशक डॉ आरएस बिष्ट, प्राचार्य डॉ गीता जैन, सीपीआरओ महेंद्र भंडारी, ट्रीटमेंट संदीप राणा, आयुष्मान समन्वय दिनेश रावत आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




