ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड देहरादूनहरिद्वार में इंस्पेक्टर प्रदीप बिष्‍ट की बहादुरी, खुद गोली खाई पर बदमाशों को भागने नहीं दिया

हरिद्वार में इंस्पेक्टर प्रदीप बिष्‍ट की बहादुरी, खुद गोली खाई पर बदमाशों को भागने नहीं दिया

हरिद्वार में इंस्पेक्टर प्रदीप बिष्ट ने गजब की बहादुरी दिखाते हुए दो बदमाशों को धर दबोचा। इस दौरान उनके हाथ में बदमाशों की गोली भी लगी, लेकिन इसके बावजूद भी वह मोर्चे पर डटे रहे और बदमाशों को...

हरिद्वार में इंस्पेक्टर प्रदीप बिष्‍ट की बहादुरी, खुद गोली खाई पर बदमाशों को भागने नहीं दिया
हरिद्वार, लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 18 May 2018 01:07 PM
ऐप पर पढ़ें

हरिद्वार में इंस्पेक्टर प्रदीप बिष्ट ने गजब की बहादुरी दिखाते हुए दो बदमाशों को धर दबोचा। इस दौरान उनके हाथ में बदमाशों की गोली भी लगी, लेकिन इसके बावजूद भी वह मोर्चे पर डटे रहे और बदमाशों को भागने नहीं दिया। 

हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में लक्सर रोड पर मोटर साइकिल लूट कर भाग रहे बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़  हो गयी। देर रात्रि तकरीबन 12 बजे हुई मुठभेड़ में दोनों तरफ से जमकर फायरिंग हुई। इसमें एसओजी प्रभारी प्रदीप बिष्ट को गोली लगी है। जबकि एक बदमाश की गोली लगने से घायल हुआ है। एसओजी प्रभारी प्रदीप बिष्ट के बाएं हाथ में गोली लगी हैं। उन्हें जिला अस्पताल हरिद्वार में भर्ती कराया गया है। बदमाश के बदमाश के पैरों में लगी गोली है। जबकि लूट में शामिल दूसरे बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घायल और गिरफ्तार बदमाश लूट और चोरी की कई घटनाओं में रहे हैं। हरिद्वार पुलिस जल्द पत्रकार वार्ता कर इसकी आधिकारिक जानकारी देगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें