Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनHarak Singh 39 s daughter-in-law resigns from Congress

हरक सिंह की बहु अनुकृति ने दिया कांग्रेस से इस्तीफा

पिछली बार लैंसडाउन विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी थी अनुकृति, हस बीच हरक सिंह ने भी जल्द भविष्य की रणनीति तय करने की बात कही...

हरक सिंह की बहु अनुकृति ने दिया कांग्रेस से इस्तीफा
Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSat, 16 March 2024 10:15 AM
हमें फॉलो करें

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस को लगते झटकों के क्रम में शनिवार को पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत की पुत्रबहू अनुकृति गुसाईं ने भी कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। अनुकृति के भाजपा में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।
अनुकृति ने 2022 के विधानसभा चुनाव में अपना राजनैतिक करियर शुरू करते हुए, कांग्रेस के टिकट पर लैंसडाउन से चुनाव लड़ा था। जिसमें उन्हें भाजपा के महंत दिलीप रावत के सामने हार का सामना करना पड़ा था। बीते दिनों हुई ईडी छापेमारी में अनुकृति के लॉकर सील किए गए, साथ ही उन्हें ईडी ने पूछताछ के लिए भी तलब किया था।

इस बीच शनिवार को उन्हेांने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए, कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा को इस्तीफा भेजा है। हालांकि, इस्तीफा देने के बाद उनसे सम्पर्क किया गया, लेकिन वो अपना पक्ष रखने के लिए उपलब्ध नहीं हो पाई हैं। विदित है कि इससे पहले हरक की करीबी व रुद्रप्रयाग जिला पंचायत अध्यक्ष रही लक्ष्मी राणा भी कांग्रेस से इस्तीफा दे चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें