Gurudwara Remembers Sacrifice of Guru Gobind Singh s Sons with Night Diwan प्रेमनगर में सजाया गया रात्रि दीवान, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsGurudwara Remembers Sacrifice of Guru Gobind Singh s Sons with Night Diwan

प्रेमनगर में सजाया गया रात्रि दीवान

प्रेम नगर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में गुरु गोविंद सिंह जी के पुत्रों और माता गुजर कौर की शहादत को याद करते हुए एक रात्रि दीवान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शबद कीर्तन प्रस्तुत किया गया और संगत...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनFri, 27 Dec 2024 05:23 PM
share Share
Follow Us on
प्रेमनगर में सजाया गया रात्रि दीवान

प्रेम नगर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में गुरु गोविंद सिंह जी महाराज जी के पुत्रों एवं माता गुजर कौर की शहादत को याद करते हुए रात्रि दीवान सजाया गया। जिसमें संगत द्वारा सभी को नमन किया गया। इस मौके पर अमृतसर से कंवलदीप सिंह, मलेर कोटला से फकीर हैदर अली एवं चंडीगढ़ से आए हरप्रीत सिंह ने शबद कीर्तन प्रस्तुत किए। संगत को गुरु पुत्रों के त्याग के बारे में बताते हुए रागी जत्थों ने स्मरण कराया कि गुरु पुत्रों का बलिदान आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत है। शबद कीर्तन के बाद संगत को गर्म दूध का प्रसाद दिया गया, लंगर लगाया गया। मौके पर शरणजीत सिंह, धर्मवीर सिंह, जसवीर कौर, रवि भाटिया, संजय भाटिया, पुनीत सहगल, रविंद्र सिंह, निर्मल सिंह, प्रेमजीत सिंह, सतनाम सिंह, जसराज सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।