ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड देहरादूनभर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू करने की मांग को लेकर शुरू किया आंदोलन, नियुक्ति का आदेश होने तक आंदेालन रहेगा जारी

भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू करने की मांग को लेकर शुरू किया आंदोलन, नियुक्ति का आदेश होने तक आंदेालन रहेगा जारी

भर्ती प्रक्रिया शुरू करने में हो रही देरी से नाराज अतिथि शिक्षकों ने शिक्षा निदेशालय में प्रदर्शन कर विरोध का इजहार किया। शनिवार को अतिथि शिक्षक निदेशालय में विधिवत रूप से क्रमिक अनशन पर भी बैठ...

भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू करने की मांग को लेकर शुरू किया आंदोलन, नियुक्ति का आदेश होने तक आंदेालन रहेगा जारी
लाइव हिन्दुस्तान टीम,देहरादून Sat, 22 Sep 2018 05:20 PM
ऐप पर पढ़ें

भर्ती प्रक्रिया शुरू करने में हो रही देरी से नाराज अतिथि शिक्षकों ने शिक्षा निदेशालय में प्रदर्शन कर विरोध का इजहार किया। शनिवार को अतिथि शिक्षक निदेशालय में विधिवत रूप से क्रमिक अनशन पर भी बैठ गए। अतिथि शिक्षकों ने कहा कि हाईकोर्ट ने 14 अगस्त को आदेश दिए थे किए एक महीने के भीतर चयन प्रक्रिया शुरू हो जानी चाहिए। पर अब तक सरकार जीओ तक जारी नहीं कर पाई। अतिथि शिक्षक संघ के प्रवक्ता राकेश लाल, हरीश आर्य ने कहा कि सरकार अतिथि शिक्षक भर्ती के मामले को कैबिनेट में लाने की बात कर रही है। यह ठीक नहीं है। यदि वास्तव में सरकार गंभीर है तो सत्र में विधेयक लाए या फिर अध्यादेश लाए। यदि नीति में पूर्व से कार्यरत अतिथि शिक्षकों के हितों का ध्यान न रखा गया तो आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन में राजेश धामी, विमल सकलानी, अनिल चौहान, राजेंद्र, राजपाल रमोला,  ब्रजेश व्यास, नवीन द्विवेदी, अरुण उप्रेती, सीमा, अंजली किमोठी, किशोर, दिनेश कुनियाल, मनोज कुमार आदि शामिल रहे। दूसरी तरफ, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का कहना है कि सरकार अतिथि शिक्षकों के लिए ठोस व्यवस्था कर रही है।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें