ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड देहरादूनहरिद्वार : राज्यपाल ने की शिवलिंग की पूजा, कहा– गंगा से भावनात्मक लगाव जरूरी

हरिद्वार : राज्यपाल ने की शिवलिंग की पूजा, कहा– गंगा से भावनात्मक लगाव जरूरी

राज्यपाल डॉ. केके पॉल ने सोमवार को उत्तरी हरिद्वार स्थित परमार्थ आश्रम के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में शिरकत करते हुए शिवलिंग की पूजा-अर्चना की। इस दौरान गंगा की स्वच्छता पर जोर देते हुए कहा कि इसमें...

हरिद्वार : राज्यपाल ने की शिवलिंग की पूजा, कहा– गंगा से भावनात्मक लगाव जरूरी
हमारे संवाददाता,हरिद्वार Mon, 29 May 2017 01:41 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्यपाल डॉ. केके पॉल ने सोमवार को उत्तरी हरिद्वार स्थित परमार्थ आश्रम के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में शिरकत करते हुए शिवलिंग की पूजा-अर्चना की। इस दौरान गंगा की स्वच्छता पर जोर देते हुए कहा कि इसमें सभी की भागीदारी जरूरी है। लोगों को भावनात्मक रूप से गंगा से जुड़ना होगा, तभी गंगा पूरी तरह से स्वच्छ हो सकेगी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि संत-समाज हमारे देश की प्राचीन परम्परा को आगे बढ़ा रहा है। देश और समाज के लिए गंगा की स्वच्छता बेहद जरूरी है। इसमें यह नागरिक को योगदान देना होगा। सरकारें अपनी ओर से प्रयास कर रही हैं। कई योजनायें चलाई जा रही हैं। वहीं लोगों का गंगा से भावनात्मक लगाव जरूरी है। बड़ों के साथ बच्चों को भी शुरुआत से ही गंगा का महत्व समझाने की जरूरत है। ताकि वह खुद भी गंगा को साफ रखें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।  

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें