ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड देहरादूनशिक्षा प्रेरकों को गंभीरता से नहीं ले रही सरकार

शिक्षा प्रेरकों को गंभीरता से नहीं ले रही सरकार

प्रदर्शन और संघर्ष करने के बावजूद सरकार शिक्षा प्रेरकों की कोई सुध नहीं ले...

शिक्षा प्रेरकों को गंभीरता से नहीं ले रही सरकार
हिन्दुस्तान टीम,देहरादूनThu, 06 Sep 2018 05:16 PM
ऐप पर पढ़ें

शिक्षा प्रेरक संगठन ने गुरुवार को भी परेड ग्राउंड स्थित धरना स्थल पर प्रदर्शन किया। साथ ही सरकार और विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा।

संगठन ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदर्शन और संघर्ष करने के बावजूद सरकार शिक्षा प्रेरकों की कोई सुध नहीं ले रही। इसे लेकर शिक्षा प्रेरकों में भारी रोष है। शिक्षा प्रेरकों ने कहा कि समायोजन और रोके गए मानदेय को लिए बिना वह अपना आंदोलन बंद करने वाले नहीं हैं। यदि प्रेरकों को लेकर सरकार का यही रवैया रहा तो आने वाले समय में सरकार को इसका खमियाजा भुगतना पड़ेगा। बेरोजगार शिक्षा प्रेरक सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेंगे। प्रदर्शन के दौरान धर्मेंदर, पुष्पा, सुमन लता, पूनम, ममता, गायत्री, मिथलेश, चंदरबीर, रेनू आदी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें