Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsGanesh Joshi Reviews Military Dham Construction Progress in Uttarakhand

सैन्य धाम के अंतिम चरण के काम में लाएं तेजी: जोशी

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को सैन्य धाम निर्माण की समीक्षा की। उन्होंने कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए और गुणवत्ता पर जोर दिया। सैन्य धाम उत्तराखंड के वीर सैनिकों के बलिदान को समर्पित...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनMon, 13 Oct 2025 08:24 PM
share Share
Follow Us on
सैन्य धाम के अंतिम चरण के काम में लाएं तेजी: जोशी

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को कैंप कार्यालय में सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारियों के सैन्य धाम निर्माण की समीक्षा की। उन्होंने अंतिम चरण के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में अधिकारियों ने मंत्री गणेश जोशी को बताया कि सैन्य धाम में रंग-रोगन और सौंदर्यीकरण से संबंधित कार्य होने हैं। इनको तेजी से किया जा रहा है। मंत्री ने कहा कि सैन्य धाम का निर्माण उत्तराखंड के वीर सैनिकों की अमर गाथा और उनके बलिदान को समर्पित है, इसलिए हर कार्य में गुणवत्ता और भव्यता का विशेष ध्यान रखा जाए। मंत्री ने अगले महीने हल्द्वानी में प्रस्तावित पूर्व सैनिकों के सम्मान कार्यक्रम को लेकर भी अफसरों के साथ चर्चा की।

बैठक में सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक ब्रिगेडियर (सेनि) अमृतलाल, उपनिदेशक विंग कमांडर (सेनि) निधि बधानी, परियोजना निदेशक रविंद्र कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।