Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनGanesh Joshi Reviews Development Works in Mussoorie Assembly with PWD and MDDA Officials

विकास योजनाओं को समय पर पूरा करें अधिकारी : जोशी

काबीना मंत्री गणेश जोशी ने हाथीबड़कला स्थित कैंप कार्यालय में पीडब्ल्यूडी और एमडीडीए के अधिकारियों के साथ बैठक कर मसूरी विधानसभा में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनWed, 4 Dec 2024 05:54 PM
share Share

काबीना मंत्री गणेश जोशी ने बुधवार को हाथीबड़कला स्थित कैंप कार्यालय में पीडब्ल्यूडी और एमडीडीए के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक कर मसूरी विधानसभा में चल विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को विकास के काम समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। मंत्री जोशी ने विजय कॉलोनी, ढाकपट्टी, पुरुकुल, जाखन, बुरांशखंडा गढ़, मोटीधार मरसाना, बर्लोगंज-चमासारी, क्यारा धनोल्टी, बांडावाली में चल रहे विकास कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को आंतरिक मार्ग और सड़कों की मरम्मत के निर्देश दिए। साथ ही बरसात में क्षतिग्रस्त हुए कार्यों के पुनर्निर्माण करने को कहा। एमडीडीए के अधिकारियों को मसूरी विधानसभा क्षेत्र में लगने वाली स्ट्रीट लाइट, सोलर लाइट की स्थापना, सौंदर्यकरण और सुधारीकरण से संबंधित कार्यों को निर्धारित समय पर सुनियोजित ढंग से पूरा करने को कहा। इस मौके पर अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी जेके त्रिपाठी, अधिशासी अभियंता एमडीडीए सुनील कुमार, सहायक अभियंता शैलेंद्र रावत, एमडीडीए सहायक अभियंता पीपी.सेमवाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें