Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsGanesh Joshi Celebrates Veer Bal Diwas at Gurudwara Honors Sikh Martyrs

मंत्री गणेश जोशी ने गढ़ी डाकरा गुरुद्वारे में मत्था टेककर प्रदेशवासियों की खुशहाली मांगी

गढ़ी कैंट डाकरा गुरुद्वारा में वीर बाल दिवस पर आयोजित कीर्तन में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी गुरु साहब के चारों शहजादों के बलिदान को किया नमन

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSat, 28 Dec 2024 04:37 PM
share Share
Follow Us on

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शनिवार को गढ़ी कैंट डाकरा गुरुद्वारा में वीर बाल दिवस के उपलक्ष में आयोजित कीर्तन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कैबिनेट मंत्री ने गुरुद्वारा में मत्था टेक प्रदेश में सुख समृद्धि की कामना की। उन्होंने सिक्खों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी और उनके साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह व बाबा फतेह सिंह की वीरता और शौर्य को याद किया। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने गुरु साहब के चारों शहजादों के बलिदान नमन करते हुए कहा कि इन वीरों की शहादत से हमें यह प्रेरणा मिलती है, कि चाहे कितना भी कष्ट का समय हो, परिस्थितियां कितनी भी विपरित हों, हमें देश और देशहित के लिए कार्य करना चाहिए। गुरु गोविंद सिंह जी और उनके चारों साहिबजादों शहादत का सम्मान करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने 26 दिसंबर को हर वर्ष वीर बाल दिवस के रूप में घोषित किया था। कैबिनेट मंत्री ने गोविंदघाट घांघरिया मार्ग का नाम साहिबज़ादा जोरावर सिंह मार्ग और बिदौरा छठीं पातशाही गेट से धूमखेड़ा को साहिबज़ादा फतेह सिंह रोड के रूप में रखे जाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार भी व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह श्रद्धांजलि वीर बाल दिवस के अवसर पर दी गई, जो इन दो साहसी युवा शहीदों की अविस्मरणीय विरासत का प्रतीक है। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि विधायक निधि से निर्मित गुरुद्वारे में 20 किलोवाट के सोलर प्लांट का लोकार्पण 14 जनवरी को होगा। इस अवसर पर गुरुद्वारा डाकरा प्रधान दलीप सिंह, इंद्रजीत सिंह, देवेंद्र पाल सिंह, गुरदीप सिंह, शुभम सिंह, हरमहेंद्र सिंह, विष्णु गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें