ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड देहरादूनसरकारी जमीन पर कब्जों को लेकर गैरसैंण अभियान में रोष

सरकारी जमीन पर कब्जों को लेकर गैरसैंण अभियान में रोष

गैरसैंण राजधानी निर्माण अभियान ने दून में खुलेआम सरकारी जमीन पर किए जा रहे कब्जों को लेकर अपना रोष जताया है। साथ ही गैरसैंण राजधानी की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।  अभियान के मुख्य...

सरकारी जमीन पर कब्जों को लेकर गैरसैंण अभियान में रोष
लाइव हिन्दुस्तान टीम, देहरादूनWed, 26 Jun 2019 07:07 PM
ऐप पर पढ़ें

गैरसैंण राजधानी निर्माण अभियान ने दून में खुलेआम सरकारी जमीन पर किए जा रहे कब्जों को लेकर अपना रोष जताया है। साथ ही गैरसैंण राजधानी की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।  अभियान के मुख्य रणनीतिकार मनोज ध्यानी ने कहा है कि दून में राजभवन के ठीक मुहाने पर सरकारी भूमि में खुलेआम कब्जा किया जा रहा है। लेकिन सरकार गहरी निंद्रा में डूबी हुई है। इस दौरान उन्होंने 108 खुशियों की सवारी सेवा प्रदान करने वाले कर्मचारियों और यूसैक से निकाले गए सभी संविदा कर्मियों के प्रति की गई कार्रवाई का भी विरोध किया। साथ ही राज्य के युवाओं को रोजगार जल्द मुहैया नहीं करवाने पर भी प्रदेश सरकार को आड़े हाथ लिया। चेतावनी दी कि सरकार अब बेरोजगार हो रहे युवाओं के धैर्य की परीक्षा लेना बंद कर दे। इस मौके पर गैरसैंण राजधानी निर्माण अभियान ने स्थाई और पूर्णकालिक राजधानी के मुद्दे पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। नारेबाजी की। प्रदर्शन में कमल कांत, प्रवीण गुसाईं, जेएस जंगपांगी, चंद्रभानु भट्ट, राकेश चंद्र सती, विकास सेमवाल, बीडी रतूड़ी, सोहन सिंह रावत, विजय सिंह रावत, दिवाकर प्रसाद गैरोला, रविंद्र प्रधान, किरण किशोर सिंह आदि शामिल रहे। 
 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें