ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड देहरादूनबालिका दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया

बालिका दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया

शुक्रवार को बाल आयोग की ओर से राजपुर रोड स्थित राजकीय छात्रावास 55 राजपुर रोड बालिका दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ बाल आयोग अध्यक्ष उषा नेगी, पुलिस मुख्यालय एडिशनल...

बालिका दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया
लाइव हिन्दुस्तान टीम, देहरादूनFri, 24 Jan 2020 06:55 PM
ऐप पर पढ़ें

शुक्रवार को बाल आयोग की ओर से राजपुर रोड स्थित राजकीय छात्रावास 55 राजपुर रोड बालिका दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ बाल आयोग अध्यक्ष उषा नेगी, पुलिस मुख्यालय एडिशनल एसपी क्राइम ममता बोरा, अनुसचिव रोशनी सती और चांदनी ने दीप जलाकर किया। 

सेल्फ डिफेंस का किया आहवान
कार्यक्रम में पहुंचे डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने कहा कि भीख मांग कर पढ़ाई करने वाली चांदनी से मिलना सुखद है। कहा कि आज लड़किया सभी क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका निभा रही है। मौजूदा परिस्थितियों में बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण देना जरूरी है। बालिका दिवस पर चांदनी को मुख्य अतिथि बनाया जाना सराहनीय है। 

छात्राओं ने ताईक्वांडों और योग पर बटोरी तालियां 
 कार्यक्रम के दौरान छात्रावास में रहने वाली छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुति दी। जिसमें  ताईक्वांडों और योग की आकर्षक प्रस्तुति पर छात्राओं ने तालियां बटेारी। प्राथमिक विद्यालय देहरा राजपुर रोड के प्रधानाचार्य हुकुम सिंह उनियाल ने कहा कि छात्रावास में छात्राओं के सर्वांगीण विकास पर ध्यान दिया जाता है। जिसमें योग के साथ ही जूडे, कराटे, ताईक्वाडों आदि आत्मनिर्भरता का प्रशिक्षण दिया जाता है। 

यह लोग भी रहे मौजूद
डीजी लॉ एंड आर्डर अशोक कुमार, अपर शिक्षा निदेशक वंदना गब्र्याल, सचिव झरना कमठान, अनुसचिव रोशनी सती,  आयोग सदस्य सीमा डोरा, पुलिस मुख्यालय एडिशनल एसपी क्राइम ममता बोरा, चाइल्ड हेल्प लाईन से दीपिका पंवार, हेमंत धीमान, राजेश शर्मा, आशीष कालरा,  बचपन बचाओ से सुरेश उनियाल, स्कूल प्रिसिंपल हुकम सिंह उनियाल, मैक संस्था से जहांगीर आलम, प्रमोद बेलवाल, संदीप सकलानी, प्रदीप घनशाला, कमल गुप्ता आदि मौजूद रहे।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें