ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड देहरादून मालगाड़ी खड़ी कर देने से मार्ग अवरुद्ध हो रहा

मालगाड़ी खड़ी कर देने से मार्ग अवरुद्ध हो रहा

मोहल्ला केशवनगर को बाजपुर से जोड़ने वाले रेलवे के गेट नंबर 22 सी पर विभाग द्वारा मालगाड़ी खड़ी कर देने से मार्ग अवरूद्ध हो जा रहा है कहने के बाद भी विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है जिससे लोगों को...

 मालगाड़ी खड़ी कर देने से मार्ग अवरुद्ध हो रहा
लाइव हिन्दुस्तान टीम, बाजपुर Sat, 31 Aug 2019 05:15 PM
ऐप पर पढ़ें

मोहल्ला केशवनगर को बाजपुर से जोड़ने वाले रेलवे के गेट नंबर 22 सी पर विभाग द्वारा मालगाड़ी खड़ी कर देने से मार्ग अवरूद्ध हो जा रहा है कहने के बाद भी विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। केशवनगर के लोगों ने विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर अपना आक्रोश व्यक्त किया है। शनिवार को रेलवे विभाग द्वारा एक बार पुनः मालगाड़ी को केशवनगर जाने वाले रास्ते पर खड़ा कर दिया गया जिससे मार्ग अवरूद्ध हो गया। सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी परेशानी हुई जिस पर विहिच जिला मंत्री यशपाल राजहंस की अगुवाई में वहां बच्चों के अभिभावक व अन्य लोग भी पहंुच गये। यशपाल ने आक्रोश जाते हुए कहा कि आए दिन मालगाड़ी के सप्ताह सप्ताह भर खड़े हो जाने के कारण से कई दिनों तक यह आम रास्ता पूर्ण रूप से बंद हो जाता है। कहा कि यह रास्ता केशव नगर, मुलिया पिस्तोर, मुंडिया कला ,गन्ना सोसायटी, सेंट मैरिज, मरियमपुर आदि आवासीय क्षेत्रों को मुख्य नगर से जोड़ने का एकमात्र आम रास्ता है। प्रतिदिन प्रातः सैकड़ों विद्यार्थी अपनी जान जोखिम में डालकर मजबूरी में रेलवे लाइन पर खड़ी मालगाड़ी के नीचे से निकल कर विद्यालय जा रहे हैं। आम जनमानस बुरी तरह से प्रभावित है खासतौर से महिलाओं एवं बुजुर्गों को बाजार अस्पताल या अन्य किसी कार्य के लिए जाने में जान का जोखिम उठाना पड़ रहा है। उन्होंने रेल मंत्रालय से जल्द ही इस समस्या को दूर करने की मांग की है। इस मौके पर राजेश पाठक, राजू गुप्ता, तेजप्रकाश शर्मा, राजेंद्र शर्मा, शिवा राजहंस, शैलेंद्र चैहान, सर्वेश चैहान, प्रदीप चैहान, सुरेंद्र शर्मा, इस्तिकार, इरफान, रूप सिंह सैनी आदि अनेकों लोग मौजूद थे। 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें