Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनFormer Chief Minister Trivendra Rawat meets PM Modi discusses Uttarakhand culture and products

पूर्व सीएम व सांसद त्रिवेंद्र ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की

पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार के सांसद त्रिवेंद्र रावत ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की, उत्तराखंड की संस्कृति व सरोकारों पर चर्चा की।

पूर्व सीएम व सांसद त्रिवेंद्र ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की
Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनThu, 8 Aug 2024 10:00 AM
हमें फॉलो करें

देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार के सांसद त्रिवेंद्र रावत ने गुरुवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उन्होंने मोदी से उत्तराखंड की संस्कृति व सरोकारों पर चर्चा की। त्रिवेंद्र ने दोपहर को प्रधानमंत्री मोदी से हुई मुलाकात की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की है। कहा कि प्रधानमंत्री से मिलने का सुअवसर प्राप्त हुई। इस दौरान प्रधानमंत्री को अपनी बिटिया कृति की मुहिम हिमालय थ्रेड्स द्वारा डिजाइन किए श्री बदरी केदार थीम पर बना मफलर व चीड़ के पिरूल से बनी सामग्री भेंट की।

त्रिवेंद्र ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने पिरूल का ऐसा सुंदर इस्तेमाल देखकर बहुत प्रसन्नता जाहिर की। कहा कि इस दौरान इकोफ्रेंडली और दोबारा इस्तेमाल हो सकने योग्य कारतूस के विषय में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी। बहुत अधिक व्यस्तता होने के बावजूद प्रधानमंत्री की तरफ से समय दिए जाने पर आभार जताया। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ रावत और राज्यसभा सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष नरेश बंसल भी अलग-अलग प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें