ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड देहरादूनयुवा विधानसभा अनूठी पहल : पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत

युवा विधानसभा अनूठी पहल : पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत

युवा विधानसभा के आखिरी दिन पर्यावरण संरक्षण के मुद्दे पर सरकार और विपक्ष के नेताओं में बहस हुई। युवा विधानसभा के मुख्यमंत्री आशीष राणाकोटी ने पर्यावरण संरक्षण के लिए आयोग गठित करने और अलग से बजट जारी...

युवा विधानसभा अनूठी पहल : पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत
लाइव हिन्दुस्तान टीम, देहरादूनThu, 21 Feb 2019 06:04 PM
ऐप पर पढ़ें

युवा विधानसभा के आखिरी दिन पर्यावरण संरक्षण के मुद्दे पर सरकार और विपक्ष के नेताओं में बहस हुई। युवा विधानसभा के मुख्यमंत्री आशीष राणाकोटी ने पर्यावरण संरक्षण के लिए आयोग गठित करने और अलग से बजट जारी करने की घोषणा की। कहा कि रिस्पना नदी के पुनर्जीवन के लिए काम किया जाएगा। वहीं कार्यक्रम में प्रदेशभर से प्रतिभाग करने वाले युवाओं को सम्मानित किया गया। बुधवार को युवा विधानसभा के आखिरी दिन मुख्य अतिथि रहे पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि युवा विधानसभा एक अनूठी पहल है। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए छात्रों को बधाई दी। सरकार की ओर से रखे गए प्रस्तावों पर विपक्षी विधायक प्रदीप जोशी ने सरकार से कई सवाल किए। वहीं नेता विपक्ष सैफ अली ने पॉलीथिन के प्रयोग से लोगों में बढ़ रही बीमारियों पर चिंता जताते हुए कहा कि सरकार को पॉलीथिन के इस्तेमाल पर रोक लगानी होगी। इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री हीरा सिंह बिष्ट, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, कांग्रेस नेता प्रभुलाल बहुगुणा, पूर्व विधायक मनोज तिवारी, रघुवीर बिष्ट, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश नेगी, डीएवी विवि प्रतिनिधि अंजली चमोली, आदि मौजूद रहे। 
 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें