Fire Safety Training Conducted at Graphic Era Hospital Mock Drill with Fire Department Experts ग्राफिक एरा अस्पताल में अग्नि सुरक्षा की मॉक ड्रिल, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsFire Safety Training Conducted at Graphic Era Hospital Mock Drill with Fire Department Experts

ग्राफिक एरा अस्पताल में अग्नि सुरक्षा की मॉक ड्रिल

ग्राफिक एरा अस्पताल में अग्निशमन विभाग द्वारा कर्मचारियों के लिए आग बुझाने की तकनीकों पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। विशेषज्ञों ने विभिन्न प्रकार की आग की घटनाओं का सजीव प्रदर्शन करते हुए आवश्यक...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनTue, 3 Dec 2024 07:02 PM
share Share
Follow Us on
ग्राफिक एरा अस्पताल में अग्नि सुरक्षा की मॉक ड्रिल

विशेषज्ञों ने ग्राफिक एरा अस्पताल के कर्मचारियों को विभिन्न प्रकार की आग बुझाने के तरीके सिखाए। इसके लिए अग्निशमन विभाग ने गैस सिलेंडर, कैमिकल, पेपर और अन्य तिराहा के अग्निकाण्ड की मॉक ड्रिल की। विशेषज्ञों ने आग लगने की विभिन्न तरह की घटनाओं का सजीव प्रदर्शन करके आग बुझाने की तकनीकों की जानकारी प्रैक्टिकल करके दी। आग लगने की स्थिति में अपनाई जाने वाली सावधानियों पर जागरूक करने के लिए ग्राफिक एरा अस्पताल में ये माक ड्रिल की गई। माक ड्रिल में दमकल विभाग के विशेषज्ञों ने कर्मचारियों को विभिन्न स्थितियों में लगी आग को सावधानीपूर्वक बुझाने की ट्रेनिंग दी। उन्होंने एलपीजी गैस सिलेंडर, विद्युत उपकरण, कैमिकल, लकड़ी व पेपर जैसे अन्य कारणों से लगी आग को बुझाने के लिये विभिन्न तरीके लाईव दिखाए। इसमें फायर ब्रिगेड को भी शामिल किया गया। इसके बाद विशेषज्ञों ने ग्राफिक एरा अस्पताल में लगे आग नियंत्रण करने वाले उपकरणों का भी निरीक्षण किया।

माक ड्रिल का आयोजन ग्राफिक एरा अस्पताल में उत्तराखण्ड अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं के सहयोग से किया। माक ड्रिल के दौरान अग्नि सुरक्षा अधिकारी इसम सिंह और उनकी टीम के सदस्य सतीश, शिव कुमार, लोकेश कुमार, रविन्द्र, मनोज, काजल, मनीषा और ज्योति मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।