ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड देहरादूनत्योहारी सीजन खत्म, दून अस्पताल में दो हजार से ऊपर पहुंची ओपीडी

त्योहारी सीजन खत्म, दून अस्पताल में दो हजार से ऊपर पहुंची ओपीडी

आरटीआर फोटो देहरादून। त्योहारी सीजन खत्म होते ही अस्पतालों में मरीज उमड़ने लगे देहरादून। त्योहारी सीजन खत्म होते ही अस्पतालों में मरीज उमड़ने लगे...

त्योहारी सीजन खत्म, दून अस्पताल में दो हजार से ऊपर पहुंची ओपीडी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,देहरादूनTue, 01 Nov 2022 11:42 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

देहरादून। त्योहारी सीजन खत्म होते ही अस्पतालों में मरीज उमड़ने लगे हैं। दून अस्पताल की ओपीडी दो हजार मरीजों से ऊपर पहुंच गई है। इमनें 500 से ज्यादा मरीज वायरल फीवर और चिकनगुनिया के आ रहे हैं। पीआरओ सुधा कुकरेती ने बताया कि मंगलवार को भी सुबह से पंजीकरण काउंटर, जांच केंद्र, ओपीडी और दवा काउंटर पर भीड़ लगी है। किसी तरह से व्यवस्था को संभाला जा रहा है।

देहरादून के सरकारी अस्पतालों में जहां डेंगू के मरीज अब तापमान में कमी के चलते घटते जा रहे हैं, वहीं मौसम में बदलाव के चलते वायरल फीवर ने मरीजों का दम निकाल कर रखा है। सोमवार को दून अस्पताल की ओपीडी दो हजार के पार पहुंच गई। वहीं इनमें मेडिसन विभाग में ही 509 मरीज पहुंचे। इनमें अधिकांश मरीजों को बुखार, जुकाम, खांसी, बदन दर्द, शरीर पर लाल निशान, हाथ-पांव में सूजन की समस्या थी। उधर, कोरोनेशन में भी 1200 के करीब मरीजों में 300 से ज्यादा वायरल फीवर के मरीज थे।

पंजीकरण प्रभारी विनोद नैनवाल के मुताबिक 2060 की ओपीडी में मेडिसन में 509, ऑर्थो में 226 और स्किन में 203 मरीज पहुंचे। बाल रोग विभाग की ओपीडी में भी 180 पहुंचे। मेडिसन के एचओडी डा. नारायणजीत सिंह, डा. कुमार जी कौल, डा. अनुज बग्गा ने 509 मरीज देखे, भीड़ उमड़ने से डॉक्टरों के भी पसीने छूट गए।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें