Farmers Protest Against Master Plan 2041 in Roorkee Uttarakhand उत्तराखंड किसान मोर्चा ने हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण कार्यालय में दिया धरना, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsFarmers Protest Against Master Plan 2041 in Roorkee Uttarakhand

उत्तराखंड किसान मोर्चा ने हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण कार्यालय में दिया धरना

रुड़की में हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण कार्यालय के बाहर उत्तराखंड किसान मोर्चा ने मास्टर प्लान 2041 के खिलाफ धरना दिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड ने कहा कि सर्वेक्षण गलत तरीके से किया गया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनMon, 22 Sep 2025 02:03 PM
share Share
Follow Us on
उत्तराखंड किसान मोर्चा ने हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण कार्यालय में दिया धरना

रुड़की। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण कार्यालय में उत्तराखंड किसान मोर्चा ने एक दिवसीय धरना दिया। उन्होंने रुड़की हरिद्वार का 2041 के लिए बनाए गए मास्टर प्लान का विरोध जताया। मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड ने कहा कि यह सर्वे ऐसी कमरों में बैठकर तैयार किया गया है। जिसमें ग्रीन जोन की जमीन कॉमर्शियल और कॉमर्शियल की जमीन ग्रीन जोन में दिखाई हुई है। उन्होंने कहा कि यह सर्वे फिर से किसानों को विश्वास में लेकर जमीनी स्तर पर करना चाहिए। वहीं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र शेट ने प्राधिकरण के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर जानकारी ली। उन्होंने बताया कि मामले में सात अक्टूबर तक आपत्तियां ली जा रही है।

अभी नक्शा फाइनल नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।