ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड देहरादूनदून में एक अगस्त से बढ़ सकता है स्कूल वैन का किराया

दून में एक अगस्त से बढ़ सकता है स्कूल वैन का किराया

स्कूल वैन में सीटिंग क्षमता के अनुसार छात्र-छात्राओं को बैठने का आदेश अभिभावकों की जेब पर भारी पड़ सकता है। स्कूल वैन संचालकों ने एक अगस्त से वैन का शुल्क बढ़ाने की तैयारी कर ली है। कुछ वैन संचालकों ने...

दून में एक अगस्त से बढ़ सकता है स्कूल वैन का किराया
हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव, देहरादून। रविन्द्र थलवाल Fri, 27 Jul 2018 05:04 PM
ऐप पर पढ़ें

स्कूल वैन में सीटिंग क्षमता के अनुसार छात्र-छात्राओं को बैठने का आदेश अभिभावकों की जेब पर भारी पड़ सकता है। स्कूल वैन संचालकों ने एक अगस्त से वैन का शुल्क बढ़ाने की तैयारी कर ली है। कुछ वैन संचालकों ने अभिभावकों को 500 रुपये तक शुल्क बढ़ाने का नोटिस भी थमा दिया है। हाईकोर्ट ने स्कूल वाहनों में सभी मानक पूरे करने के आदेश दिए हैं। अभी तक स्कूल वैन संचालक यदि बच्चों की उम्र 12 साल से कम है तो सात सीटर वैन में 14 बच्चे तक बैठा देते थे, लेकिन अब हाईकोर्ट ने सीटिंग क्षमता का सख्ती से पालन करने के आदेश दिए हैं। इसमें दो सीट पर 12 साल से कम उम्र के तीन बच्चे बैठ पाएंगे। यदि बच्चे की उम्र 12 साल से अधिक है तो एक सीट पर एक ही बच्चा बैठ पाएगा। यानी सात सीटर वैन पर 12 साल से कम उम्र के 10 बच्चे ही बैठ पाएंगे। मानकों को पूरा करने के लिए आरटीओ दफ्तर में स्कूल बस और वैन संचालकों की बैठक हो चुकी है। इसमें सभी मानक पूरे करने पर स्कूली वाहन चलाने के निर्देश दिए गए। एक अगस्त से मानक पूरे नहीं करने वाले संचालकों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है। सीटिंग क्षमता तय होने के बाद संचालकों ने एक अगस्त से शुल्क बढ़ाने की तैयारी कर ली है। 

परिवहन विभाग सीटिंग क्षमता के नाम पर हमें परेशान कर रहा है। इंश्योरेंस भी बढ़ चुका है। इसलिए हम एक अगस्त से वैन का शुल्क बढ़ा सकते हैं। -सचिन गुप्ता अध्यक्ष, स्कूल वैन एसोसिएशन 

स्कूली वाहनों में सभी मानक पूरे करना जरूरी है। हम इसके लिए स्कूल बस और वैन संचालकों की बैठक भी बुला चुके हैं। मानक पूरे नहीं करने वालों के वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 12 से कम उम्र के बच्चे दो सीट पर तीन बैठ सकते हैं। इससे अधिक उम्र के बच्चे को पूरी सीट देनी होगी। 
दिनेश पठोई, आरटीओ (देहरादून) 

 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें