डीडी कालेज व डीडी पब्लिक स्कूल में मना पृथ्वी दिवस
इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने पौधरोपण किया और पर्यावरण को बचाने के लिए प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में डीडी पब्लिक...

डीडी कॉलेज और डीडी पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों ने विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। डीडी कॉलेज के विधार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर कई तरह के स्लोगन और तस्वीर बनाकर पृथ्वी को बचाने का संदेश दिया। बच्चों ने अपने नाट्य प्रस्तुति में बताया कि गाँवों से लोग शहारों में पलायन कर रहे हैं और गाँवों में फैक्ट्रियां लगाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि बड़ी बड़ी फैक्ट्रियों के जहरीले धुएं से लोगों का सांस लेना दूभर हो गया है। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने पौधरोपण किया और पर्यावरण को बचाने के लिए प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में डीडी पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल विनीता तोमर सहित कई लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।