ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड देहरादूनदून अस्पताल की सीटी स्कैन मशीन दस दिन में ठीक होगी

दून अस्पताल की सीटी स्कैन मशीन दस दिन में ठीक होगी

दून अस्पताल में दस दिन से खराब पड़ी सीटी स्कैन मशीन को ठीक होने में अभी दस दिन और लगेंगे। दस दिन से मशीन खराब होने की वजह से मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ज्यादा परेशानी उन मरीजों...

दून अस्पताल की सीटी स्कैन मशीन दस दिन में ठीक होगी
देहरादून, हिन्दुस्तान टीमFri, 22 Jun 2018 04:18 PM
ऐप पर पढ़ें

दून अस्पताल में दस दिन से खराब पड़ी सीटी स्कैन मशीन को ठीक होने में अभी दस दिन और लगेंगे। दस दिन से मशीन खराब होने की वजह से मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ज्यादा परेशानी उन मरीजों को हो रही है, जो अस्पताल में भर्ती हैं। ऐसे मरीजों को तीमारदार व्हील चेयर पर ले जाकर बाहर महंगे दामों पर उनका सीटी स्कैन करा रहे हैं। अस्पताल के रेडियोलॉजी सेंटर के महेंद्र भंडारी ने बताया कि सेंटर पर रोजाना 35-40 सीटी स्कैन होते हैं। दस दिन से मशीन के सॉफ्टवेयर में तकनीकी खामी की वजह से सीटी स्कैन नहीं हो पा रहे हैं। कंपनी को मशीन ठीक करने के लिए लिखा गया है।  बताया कि उम्मीद है कि आने वाले दस दिन में कंपनी के इंजीनियर दून आकर मशीन को ठीक कर देंगे। जिसके बाद मरीजों को राहत मिल जाएगी। 


 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें