Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनDr Swati Mishra Addresses Adolescent Challenges at St George s College Mussoorie

युवा क्रोध वह प्रेम पर नियंत्रण रखें: स्वाति मिश्रा

सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी में आयोजित कार्यक्रम में मनोविज्ञानी डॉ. स्वाति मिश्रा ने किशोरावस्था की चुनौतियों पर चर्चा की। उन्होंने छात्रों को क्रोध और प्रेम जैसे भावों को नियंत्रित करने के सुझाव दिए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSat, 10 Aug 2024 12:44 PM
share Share

सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी में वर्ष 2024 के लिए ‘कौनफ्लूऐंशियल सीरीज़ के सातवें वक्तव्य का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य वक्ता मनोविज्ञानी डॉ स्वाति मिश्रा ने रही। कार्यक्रम के शुभारंभ पर स्कूल क्वायर ने एक मधुर गीत प्रस्तुत किया। मनोविज्ञानी डॉ.मिश्रा ने छात्रों को किशोरावस्था की चुनौतियों-मुख्यतया सकारात्मक व नकारात्मक व्यक्तित्व की पहचान के बारे में विस्तृत विवरण दिया। इस अवस्था में उत्पन्न होने वाले भावों जैसे क्रोध और प्रेम को नियंत्रित करने का सुझााव भी दिया। उन्होंने कहा जितना हम अपनी पांचों इंद्रियों को नियंत्रित रखेंगे उतना ही हम जीवन में आगे बढ़ेंगे। क्रोध जो कि एक नकारात्मक भाव है, वह मनुष्य को बाहय व आंतरिक दोनों रुपों में क्षति पहुँचाता है। अपने क्रोध को नियंत्रण न कर सकने की स्थिति में अपने विश्वसनीय मित्रों, माता-पिता, गुरुजनों या अपने-आप से बात करें। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी स्थिति को या तो स्वीकार करें या बदलें। दूसरों का क्रोध शांत करने के लिए तुरंत माफ़ी मांगकर विनम्रता का परिचय दें। सेशन छात्रों के लिए काफ़ी प्रेरणादायक रहा। उन्होंने छात्रों के प्रश्नों के भी संतोषजनक उत्तर दिए। इस मौके पर प्रधानाचार्य ब्रदर रमेश अमलानाथन, सुपीरियर ब्रदर बाबू वर्गीस, उप-प्रधानाचार्य एवं स्पोर्टस सेक्रेटरी ब्रदर फिलिक्स कुमार, भवनेश नेगी, मार्क गौनसाल्विस, पीडी जायसवाल, जूलियाना डिसूज़ा, स्टॉर्मी हज़ारिका, पल्लवी गोयल, छात्र दर्श गोयल मौजूद रहे।

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें