एलटी की तर्ज पर बेसिक-जूनियर शिक्षकों ने भी मांगा अंतर जिला तबादला
एलटी की तर्ज पर बेसिक-जूनियर शिक्षकों ने भी मांगा अंतर जिला तबादला डीजी-शिक्षा के साथ

देहरादून। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने एलटी कैडर शिक्षकों के समान बेसिक और जूनियर शिक्षकों को भी अंतर जिला तबादला की सुविधा देने की मांग की। साथ ही माता-पिता के अंतिम संस्कार के लिए पंद्रह दिन का विशेष अवकाश, चयन-प्रोन्नत वेतनमान और प्रमोशन पर एक अतिरिक्त इंक्रीमेंट देने की पैरवी भी की है। सोमवार देर शाम डीजी-शिक्षा झरना कमठान के साथ वार्ता में संघ पदाधिकारियों ने इन तीन समेत 18 मुद्दों को प्रमुख से उठाया। डीजी ने नीतिगत और वित्तीय विषय से जुड़ी मांगों के प्रस्ताव शासन को भेजने का आश्वासन दिया। निदेशायल स्तर के विषयों पर जल्द नियमानुसार उचित कार्यवाही करने का वादा भी किया। डीजी ने अधिकारियों को सेंट्रल स्कूलों के समान शिक्षकों का पीआरटी, टीजीटी और पीजीटी का त्रिस्तरीय ढांचे का प्रस्ताव भी संघ पदाधिकारियों का मुहैया कराने के निर्देश दिए। शासन को दोबारा भेजे जाने वाले प्रस्ताव में संघ के सुझावों को भी शामिल किया जाएगा। संघ अध्यक्ष विनोद थापा और महामंत्री जगवीर सिंह खरोला के नेत़त्व में संघ प्रतिनिधिमंडल ने ननूरखेड़ा स्थित शिक्षा निदेशालय में डीजी के सामने लंबित विषयों का रखा।
रहे मौजूद: बेसिक शिक्षा निदेशक राम कृष्ण उनियाल, वित्त नियंत्रक हेमन्त गंगवार, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एसएस रौथाण और संघ से राजेंद्र बहुगुणा, उमेश चौहान, सुरेश प्रसाद भट्ट, सतीश घिल्डियाल, सूरज मन्द्रवाल, मीडिया प्रभारी विपिन मेहता,बलजीत सिहं चौधरी, मुजम्मिल हयात, सुंदर नारायण मिश्रा, नत्थीलाल शाह आदि ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।