बाइक चोरी में दो लोगों को किया गिरफ्तार
देहरादून में दून पुलिस ने क्लेमनटाउन में हुई मोटरसाइकिल चोरी की घटना को 15 घंटे में सुलझा लिया। दो आरोपी, लवी चौहान और मानव गुप्ता, को गिरफ्तार किया गया और चोरी की बाइक बरामद की गई। दोनों नशे के आदी...

देहरादून। दून पुलिस ने क्लेमनटाउन में हुई मोटरसाइकिल चोरी की घटना को 15 घंटे में सुलझा लिया। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की बाइक बरामद की गई। दोनों नशे के आदी हैं और आदत पूरी करने के लिए चोरी की थी। रविवार को सोसाइटी एरिया निवासी प्रदीप पाल की बाइक घर के बाहर से चुराई गई थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों से जानकारी जुटाई। झील तिराहा भारूवाला पर चेकिंग में आरोपी लवी चौहान (22 वर्ष, ओगल भट्टा) और मानव गुप्ता (19 वर्ष, ब्राह्मणवाला) को बाइक सहित पकड़ा। थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि वे बाइक बेचने की फिराक में थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




