Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsDistrict Magistrate Suspends Revenue Kanungo for Disobeying Orders and Delaying Government Work

डीएम का चला चाबुक, बुजुर्ग की फाइल दबाने पर कानूनगो सस्पेंड

-सदर राजस्व कानूनगो राहुल देव दबाए बैठे थे इन्द्राज पत्रावली -जनता दर्शन में तो डीएम का चला चाबुक, बुजुर्ग की फाइल दबाने पर कानूनगो सस्पेंड

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनTue, 29 July 2025 03:22 PM
share Share
Follow Us on
डीएम का चला चाबुक, बुजुर्ग की फाइल दबाने पर कानूनगो सस्पेंड

जिलाधिकारी सविन बंसल ने ओदशों की नाफरमानी तथा शासकीय कार्यों की पत्रावली वर्षों से लम्बित रखने पर राजस्व कानूनगो को निलम्बित कर दिया है। जनता दर्शन कार्यक्रम में गांधी रोड निवासी रविन्द्र सिंह ने डीएम को शिकायती पत्र दिया था। बताया था कि उनकी भूमि को लेकर धारा 28 अन्तर्गत 16 मई 2018 को कलक्टर ने आदेश पारित किये थे। तहसील में परवाना प्राप्त हुआ था, जिसे आरके द्वारा आर-6 में 2023 में दर्ज करा दिया था। दिसम्बर 2023 में कानूनगो माजरा को प्राप्ति करा दिया था लेकिन अभी तक क्रियान्वयन नक्शा दुरूस्ती नहीं किया गया है। तहसील के कई चक्कर लगाने पर भी नक्शा दुरूस्त नहीं किया गया है।

उक्त प्रकरण पर डीएम ने आदेशों की नाफरमानी पर सम्बन्धित राजस्व कानूनगो के निलम्बन की पत्रावली प्रस्तुत करने के निर्देश तहसीलदार सदर को दिए। डीएम ने लापरवाही बरतने के आरोप में राजस्व कानूनगो राहुल देव को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। डीएम बंसल ने बताया कि बुजुर्ग की शिकायत पर जांच के आदेश दिए थे। जांच में यह सामने आया है कि कानूनगो ने फाइल दबाकर रखी थी और आदेशों का पालन नहीं किया। एसडीएम तहसीलदार की कई चेतावनियों के पश्चात भी कानूनगो ने गंभीरता नहीं दिखाई। जिस पर कानूनगो को निलम्बित कर दिया गया है।