ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड देहरादूनसाल के पहले दिन जरूरतमंदों को बांटी फल-मिठाई

साल के पहले दिन जरूरतमंदों को बांटी फल-मिठाई

दून एनिमल वेलफेयर संस्था की ओर से साल के पहले दिन जरूरतमंदों को फल व मिठाई बांटी...

साल के पहले दिन जरूरतमंदों को बांटी फल-मिठाई
हिन्दुस्तान टीम,देहरादूनWed, 01 Jan 2020 04:22 PM
ऐप पर पढ़ें

दून एनिमल वेलफेयर संस्था की ओर से साल के पहले दिन जरूरतमंदों को फल व मिठाई बांटी गई। संस्था के सदस्यों ने गांधी पार्क, दून अस्पताल, बिंदालपुल, रेलवे स्टेशन, कांवली रोड समेत लगभग हजार से अधिक लोगों को फल-मिठाई के साथ राहत सामग्री बांटी। संस्था के संस्थापक आशु अरोरा व मिली कौर ने बताया कि संस्था पिछले कई सालों से जरूरतमंदों की सेवा करने का काम कर रही है। इस अवसर पर संस्था की सचिव संजोगिता सिंह, भूपि चौधरी, रमेश सिंह, संजीव आनंद, कुमुद बिष्ट, जसलीन, अनु सैनी, विवेक शर्मा, लक्ष्मी आग्रवाल राहुल, संगीता आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें