Dispute Over Vehicle Parking in Haridwar Travel Operators Challenge Contractor s Legitimacy बैरागी कैंप में पार्किंग किराया विवाद पर ट्रेवल्स व्यवसायियों का हंगामा, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsDispute Over Vehicle Parking in Haridwar Travel Operators Challenge Contractor s Legitimacy

बैरागी कैंप में पार्किंग किराया विवाद पर ट्रेवल्स व्यवसायियों का हंगामा

हरिद्वार के बैरागी कैंप में पार्किंग शुल्क को लेकर ट्रेवल्स व्यवसायियों और ठेकेदारों के बीच विवाद हुआ। ट्रेवल्स संचालक दावा कर रहे हैं कि पार्किंग भूमि उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की है, जबकि ठेकेदार...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनTue, 7 Oct 2025 02:39 PM
share Share
Follow Us on
बैरागी कैंप में पार्किंग किराया विवाद पर ट्रेवल्स व्यवसायियों का हंगामा

हरिद्वार। बैरागी कैंप में वाहनों की पार्किंग को लेकर सोमवार को ट्रेवल्स व्यवसायियों और पार्किंग ठेकेदारों के बीच विवाद खड़ा हो गया। ट्रेवल्स संचालकों ने पार्किंग शुल्क वसूले जाने का विरोध करते हुए कहा कि जिस भूमि पर पार्किंग बनाई गई है, वह उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की है, जबकि ठेकेदार उत्तराखंड सिंचाई विभाग द्वारा ठेका दिए जाने की बात कह रहा है। विवाद के दौरान मौके पर मौजूद पार्किंग रसीद काटने वाले कर्मचारियों ने बताया कि उनके पास पार्किंग का विधिवत ठेका है। लेकिन ट्रेवल्स व्यवसायी गिरीश भाटिया ने आरोप लगाया कि ठेकेदार विभागीय अनुमति या अनुबंध की प्रति तक नहीं दिखा सका।

इस बात को लेकर वहां मौजूद ट्रेवल्स संचालकों में नाराजगी फैल गई और कुछ ही देर में बड़ी संख्या में वाहन स्वामी भी मौके पर पहुंच गए। विवाद बढ़ने पर बातचीत के बाद ठेकेदार ने ट्रेवल्स व्यवसायियों को पांच दिन का समय दिया है, जिसमें वह पार्किंग से संबंधित सभी कागजात प्रस्तुत करेंगे। गिरीश भाटिया ने कहा कि जब तक प्रमाण नहीं दिखाए जाते, तब तक कोई किराया नहीं दिया जाएगा। इस दौरान पुष्प प्रीत, सुदेश कंडवाल, देवेंद्र यादव, प्रीतम बिष्ट, पप्पू अग्रवाल, सुनील, मुकेश गोयल, वीरेंद्र चौधरी और हरीश भाटिया आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।