ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड देहरादूनदिव्यांग छात्रों ने संगीत, नृत्य, भाषण प्रतियोगिताओं में दिखाई प्रतिभा

दिव्यांग छात्रों ने संगीत, नृत्य, भाषण प्रतियोगिताओं में दिखाई प्रतिभा

समग्र शिक्षा अभियान(माध्यमिक) के तहत रायपुर, डोईवाला व सहसपुर ब्लॉक के दिव्यांग छात्रों के बीच आयोजित संगीत, नृत्य, भाषण, निबंध आदि पांच प्रतियोगिताओं में सीएनआई गर्ल्स, पब्लिक इंटर कालेज डोईवाला,...

दिव्यांग छात्रों ने संगीत, नृत्य, भाषण प्रतियोगिताओं में दिखाई प्रतिभा
हिन्दुस्तान टीम,देहरादूनThu, 05 Dec 2019 08:07 PM
ऐप पर पढ़ें

समग्र शिक्षा अभियान(माध्यमिक) के तहत रायपुर, डोईवाला व सहसपुर ब्लॉक के दिव्यांग छात्रों के बीच आयोजित संगीत, नृत्य, भाषण, निबंध आदि पांच प्रतियोगिताओं में सीएनआई गर्ल्स, पब्लिक इंटर कालेज डोईवाला, राइंका बालावाला, राइंका हरिपुरकला डोईवाला की टीमें प्रथम रही।

आईईडीईएस योजना के तहत जीजीआईसी राजपुर रोड में इन्वायरमेंट बिल्डिंग कार्यक्रम के तहत आयोजित प्रतियागिता में कुल 62 दिव्यांग छात्रों ने हिस्सा लिया। जिसमें संगीत प्रतियोगिता में सीएनआई गर्ल्स प्रथम, जीजीआईसी राजपुर रोड द्वितीय व जीजीआईसी कौलागढ़ के प्रतिभागी तृतीय रहे। कला प्रतियोगिता में पब्लिक इंटर कालेज डोईवाला के संदीप पंवार, जीआई थानो रायपुर के हिमांशु द्वितीय रहे। नृत्य प्रतियोगिता में जीआईसी बालावाला की पूजा प्रथम, जीआईसी बालावाला की राधा द्वितीय, एमकेपी इंटर कालेज की निकिता रावत तृतीय रही। भाषण प्रतियोगिता में जीआईसी हरिपुरकलां डोईवाला के गौरव प्रथम, जीआईसी हरिपुरकलां के नीलेश द्वितीय, सीएनआई गर्ल्स इंटर कालेज रायपुर की नंदिनी तृतीय रही। निबंध प्रतियोगिता में डीएवी प्रेमनगर की नीतू प्रथम, जीआईसी बालावाला के अमन द्वितीय, एसजीआरआर खुड़बुड़ा की विशाखा तृतीय रहे। कार्यक्रम में मौजूद जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा माध्यमिक वाईएस चौधरी, दिव्यांग क्रिकेट अकादमी के संस्थापक उपेन्द्र सिंह पंवार ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। मौके पर आईईडीईएस के ब्लॉक प्रभारी गणेश शाह, डोईवाला से रश्मि बहुगुणा, सहसपुर से मनोज बड्थ्वाल मौजूद रहे। संचालन जीजीआईसी राजपुर रोड की प्रधानाचार्य प्रेमलता बौड़ाई ने किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें