ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड देहरादूननिशक्तजन पुनर्वास केंद्र ने दीपोत्सव पर नवाजी प्रतिभाएं

निशक्तजन पुनर्वास केंद्र ने दीपोत्सव पर नवाजी प्रतिभाएं

निशक्तजन प्रशिक्षण एवं पुनर्वास केंद्र ने रविवार को अपना दसवां दीपोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम यहां जीएमएस रोड स्थित एक फार्म हाउस में आयोजित किया...

निशक्तजन पुनर्वास केंद्र ने दीपोत्सव पर नवाजी प्रतिभाएं
हिन्दुस्तान टीम,देहरादूनSun, 20 Oct 2019 06:22 PM
ऐप पर पढ़ें

निशक्तजन प्रशिक्षण एवं पुनर्वास केंद्र ने रविवार को अपना दसवां दीपोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम यहां जीएमएस रोड स्थित एक फार्म हाउस में आयोजित किया गया।

दीपोत्सव महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर आधारित रहा। भजन ‘वैष्णव जन तो तैने कहिए पर सुंदर झांकी निकाली गई। इसके अलावा जल संरक्षण पर गढ़वाली नृत्य पानी प्रस्तुत कर कलाकारों ने खूब वाहवाही लूटी। नन्हीं बालिका अदविता ने ‘वृक्ष की व्यथा पर कविता प्रस्तुत कर प्रशंसा बटोरी। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ दून के व्यवसायी अश्वनी कुमार शर्मा, डा. जयंत नवानी, समाजसेवी सविता कपूर और शिक्षाविद कमला पंत आदि ने किया। कार्यक्रम के दौरान शुभा वर्मा, अनामिका चौधरी, डा. एसवी सारस्वत, डा. दिनेश पांडे को सामाजिक कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। जबकि छात्र आदित्य कुमार को स्व लक्ष्मी डबराल और स्व सिद्वानंद डबराल छात्रवृत्ति प्रदान की गई। इस दौरान श्रीफल पत्रिका का लोकार्पण भी किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष भारती पांडे, सचिव राजेश थापा, डा. ललिता लोहानी, वीना चंद्रा, जोगेंद्र पुंडीर, अनंत सागर, एमसी पांडे, सावित्री काला, अनिल वर्मा, मानीक्षी लोहानी, सुभाष सक्सेना, सुभाषिनी डिमरी, राकेश बहुगुणा आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें