ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड देहरादूनखनन में कृषि ट्रैक्टरों के उपयोग पर निदेशक ने लगाई रोक

खनन में कृषि ट्रैक्टरों के उपयोग पर निदेशक ने लगाई रोक

प्रदेश में खनन में लगे कृषि के ट्रैक्टरों पर तत्काल रोक लगाई जाए। खनन पट्टों में केवल व्यवसायिक पंजीकरण वाले वाहनों को ही प्रदेश दिया जाए। खनन निदेशक विनय शंकर पांडे ने शुक्रवार को सभी जिलाधिकारियों...

खनन में कृषि ट्रैक्टरों के उपयोग पर निदेशक ने लगाई रोक
हिन्दुस्तान टीम,देहरादूनSat, 26 May 2018 08:08 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रदेश में खनन में लगे कृषि के ट्रैक्टरों पर तत्काल रोक लगाई जाए। खनन पट्टों में केवल व्यवसायिक पंजीकरण वाले वाहनों को ही प्रदेश दिया जाए। खनन निदेशक विनय शंकर पांडे ने शुक्रवार को सभी जिलाधिकारियों को इसके आदेश कर दिए।

खनन में खेती के ट्रैक्टरों के गलत इस्तेमाल को लेकर आपके लोकप्रिय समाचार पत्र ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। सीएम के ओएसडी धीरेंद्र पंवार के आदेश पर खनन में खेती के ट्रैक्टर लगाए गए थे। इसके बाद वन निगम, जीएमवीएन आदि में खेती के ट्रैक्टरों पर रोक के आदेश हुए थे। शुक्रवार को खनन निदेशक ने सभी जिलों के डीएम और जिला खान अधिकारियों को ओदश दिए कि खनन में लगे खेती के ट्रैक्टरों पर तत्काल कार्रवाई करें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें