Dharadun Police Reshuffle Multiple Station Heads and Inspectors Transferred देहरादून में कई थानों और चौकियों के इंचार्ज बदले गए, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsDharadun Police Reshuffle Multiple Station Heads and Inspectors Transferred

देहरादून में कई थानों और चौकियों के इंचार्ज बदले गए

देहरादून में कई थानाध्यक्ष और चौकी इंचार्ज बदल दिए गए हैं। एसएसपी अजय सिंह ने यह आदेश जारी किया है। प्रमुख रूप से चौकी इंचार्जों के तबादले हुए हैं, जिसमें कैंट, ऋषिकेश, और डोईवाला कोतवाली के इंचार्ज...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनMon, 6 Oct 2025 11:46 AM
share Share
Follow Us on
देहरादून में कई थानों और चौकियों के इंचार्ज बदले गए

देहरादून। जिले में कई थानाध्यक्ष और चौकी इंचार्ज बदल दिए गए हैं। एसएसपी अजय सिंह ने इसका आदेश जारी किया है। आदेश में सबसे अधिक चौकी इंचार्ज बदले हैं। जिले में दो चौकियों संभाल रहे अपर उप निरीक्षकों को चार्ज से हटा दिया गया है। कैंट कोतवाली इंचार्ज कैलाश चंद्र भट्ट को ऋषिकेश कोतवाली का इंचार्ज बनाया है। ऋषिकेश कोतवाल प्रदीप सिंह राणा को डोईवाला कोतवाली का इंचार्ज बनाया है। डोईवाला कोतवाल कमल कुमार लुंठी को कैंट कोतवाली का चार्ज दिया है। मसूरी कोतवाली इंचार्ज संतोष सिंह कुंवर को चार्ज से हटाकर एसआईएस शाखा का प्रभारी बनाया गया है। एसआईएस शाखा इंचार्ज देवेंद्र सिंह चौहान को मसूरी कोतवाली का चार्ज दिया गया है।

बसंत विहार थाने के इंचार्ज प्रदीप रावत को राजपुर थाने का चार्ज दिया गया है। एसएसआई कोतवाली विकासनगर अशोक राठौड़ को बसंत विहार थाने का चार्ज दिया गया है। त्यूनी थानाध्यक्ष विनय मित्तल को लालतप्पड़ चौकी इंचार्ज बनाया गया है। ऋषिकेश कोतवाली के दरोगा अश्वनी बलूनी को त्यूनी थाने का चार्ज दिया गया है। एसएसआई ऋषिकेश शिशुपाल सिंह राणा को एसएसआई कोतवाली विकासनगर बनाया गया है। रायपुर थाने के एसएसआई भरत सिंह रावत को ऋषिकेश कोतवाली का एसएसआई बनाया है। पटेलनगर की बाजार चौकी के इंचार्ज प्रमोद शाह को एसआईएस शाखा में भेजा गया है। एसएसआई मसूरी कृष्ण कुमार सिंह को डालनवाला कोतवाली में भेजा गया है। एसएसआई कैंट सतेंद्र भाटी को एसएसआई मसूरी बनाया गया है। पुलिस लाइन में तैनात दरोगा कमल सिंह रावत को एसएसआई कैंट बनाया है। एसआईएस शाखा में तैनात दरोगा नवीन जोशी को एसएसआई रायपुर बनाया है। एसएसआई राजपुर विजेंद्र कुमाई को डालनवाला थाना भेजा गया है। एसआईएस शाखा के दरोगा विनोद कुमार को एसएसआई राजपुर बनाया है। एसएसआई प्रेमनगर आशीष रबियान को एसआईएस शाखा भेजा गया है। सेलाकुई थाने से दरोगा अनित कुमार को एसएसआई प्रेमनगर बनाया गया है। एसएसआई नेहरू कॉलोनी विकास शुक्ला को आशारोड़ी चौकी इंचार्ज बनाया गया है। रायपुर थाने के दरोगा रविंद्र सिंह नेगी को एसएसआई नेहरू कॉलोनी बनाया है। आशारोड़ी चौकी इंचार्ज अमित कुमार को लक्ष्मण चौक चौकी इंचार्ज बनाया है। लक्ष्मण चौक चौकी इंचार्ज एएसआई सर्वेश कुमार को पटेलनगर कोतवाली में भेजा गया है। नया गांव चौकी इंचार्ज मयंक त्यागी को विकासनगर की बाजार चौकी का इंचार्ज बनाया है। धारा चौकी इंचार्ज प्रवेश रावत को नया गांव चौकी इंचार्ज बनाया है। विकासनगर की बाजार चौकी के इंचार्ज संदीप कुमार को धारा चौकी इंचार्ज बनाया है। खुड़बुड़ा चौकी इंचार्ज राकेश पुंडीर को नेहरू कॉलोनी थाने भेजा गया है। प्रद्युमन नेगी को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी खुड़बुड़ा बनाया है। चौकी प्रभारी सर्किट हाउस मोहन नेगी को पंडितवाड़ी चौकी इंचार्ज बनाया है। महेंद्र सिंह नेगी को चौकी पंडितवाड़ी से थाना बसंत विहार भेजा गया है। राकेश पंवार थाना कैंट से चौकी प्रभारी सर्किट हाउस बने हैं। विकसित पंवार चौकी प्रभारी कुल्हान से कोतवाली विकासनगर भेजे गए। विवेक भंडारी को डाकपत्थर चौकी से कुल्हान चौकी बनाया है। विकासनगर कोतवाली में दरोगा संदीप पंवार को चौकी प्रभारी डाकपत्थर बनाया है। जाखन चौकी अर्जुन गुसाईं और आईटी पार्क चौकी दीपक द्विवेदी आपस में बदले गए हैं। इंदिरानगर चौकी इंचार्ज नीरज त्यागी को थाना सहसपुर भेजा है। मिथुन कुमार को डालनवाला थाने से चौकी इंचार्ज इंदिरानगर बनाया है। जोगीवाला चौकी इंचार्ज सुनील नेगी को डोईवाला कोतवाली भेजा है। विजय प्रताप राही को हाथीबड़कला चौकी इंचार्ज से जोगीवाला चौकी का चार्ज दिया गया है। आराघर चौकी इंचार्ज सतबीर भंडारी को हाथी बड़कला चौकी का चार्ज दिया गया है। नरेंद्र कोठियाल को कुठालगेट चौकी से आराघर चौकी का चार्ज दिया गया है। बसंत विहार थाने से दरोगा अशोक कुमार को चौकी प्रभारी कुठाल गेट बनाया है। जनेंद्र राणा को हरिपुर कलां चौकी इंचार्ज से ऋषिकेश की बस अड्डा कोतवाली का इंचार्ज बनाया है। सहसपुर थाने के दरोगा कविंद्र राणा को हरिपुर कलां चौकी का चार्ज दिया है। लालतप्पड़ चौकी इंचार्ज जयवीर सिंह को प्रेमनगर थाने भेजा गया है। साइबर सेल से वैभव गुप्ता को पटेलनगर की बाजार चौकी का इंचार्ज बनाया गया है। जौलीग्रांट चौकी इंचार्ज सुमित चौधरी को चौकी प्रभारी श्यामपुर बनाया गया है। नवीन डंगवाल को चौकी प्रभारी बस अड्डा ऋषिकेश से जौलीग्रांट चौकी का चार्ज दिया है। एम्स चौकी इंचार्ज निखिलेश बिष्ट को कोतवाली ऋषिकेश भेजा गया है। ऋषिकेश कोतवाली से साहिल वशिष्ट को एम्स चौकी का चार्ज दिया है। पुलिस लाइन में तैनात दरोगा योगेश को रायवाला थाना, डालनवाला कोतवाली से जावेद हसन को विकासनगर कोतवाली, पुलिस लाइन से इंदर सिंह को एसआईएस शाखा, रायपुर थाने से सुमेर सिंह को सेलाकुई थाने, भरत सिंह रावत को सहसपुर थाने से फील्ड यूनिट, एएसआई सतीश सिंह को पुलिस लाइन से बसंत विहार, आनंद पाल को सहसपुर और मनोज सिंह को सेलाकुई थाने भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।