ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड देहरादूनछात्रवृत्ति को लेकर डीबीएस में छात्रों का प्रदर्शन

छात्रवृत्ति को लेकर डीबीएस में छात्रों का प्रदर्शन

अनुसूचित जाति, जनजाति और ओबीसी की छात्रवृत्ति को लेकर छात्रों ने डीबीएस कॉलेज में प्रदर्शन किया। छात्रों ने प्राचार्य को ज्ञापन भी दिया और कहा कि जल्द छात्रवृत्ति जारी नहीं की गई तो वह आंदोलन करेंगे।...

छात्रवृत्ति को लेकर डीबीएस में छात्रों का प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,देहरादूनWed, 02 Aug 2017 06:15 PM
ऐप पर पढ़ें

अनुसूचित जाति, जनजाति और ओबीसी की छात्रवृत्ति को लेकर छात्रों ने डीबीएस कॉलेज में प्रदर्शन किया। छात्रों ने प्राचार्य को ज्ञापन भी दिया और कहा कि जल्द छात्रवृत्ति जारी नहीं की गई तो वह आंदोलन करेंगे। विकास ग्रुप से जुड़े छात्रों ने बुधवार को डीबीएस कॉलेज में प्रदर्शन किया। इसके बाद प्राचार्य का घेराव भी किया। छात्रों ने बताया कि अनुसूचित जाति, जनजाति और ओबीसी के कई छात्रों को अभी तक छात्रवृत्ति नहीं मिल पाई है और इन छात्रों को स्पष्ट तौर पर कुछ भी नहीं बताया जा रहा है। साथ ही बीए, बीएससी पहले चार सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय घोषित नहीं हुए हैं, जिससे अगले सेमेस्टर में प्रवेश लेने में दिक्कत हो रही है। छात्रों ने रीडिंग रूम में किताबें उपलब्ध कराने और डीबीएस का दूसरा गेट खुलवाने की मांग रखी। प्रदर्शन में प्रदीप सिंह तोमर, आकाश राठौर, प्रीति नेगी, जयदीप सिंह, संध्या रौथाण समेत अन्य मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें