राशन कार्ड धारकों के दोबारा सर्वे को ज्ञापन भेजा
आरकेडिया ग्रांट वार्ड संख्या 92 और 93 में राशन कार्डों धारकों का दोबारा सर्वे कराने की मांग, पूर्व उप प्रधान गीता बिष्ट ने जिला पूर्ति अधिकारी को ज्ञापन भेजा।
देहरादून। आरकेडिया ग्रांट वार्ड संख्या 92 और 93 में राशन कार्डों धारकों का दोबारा सर्वे कराने की मांग की गई है। इसे लेकर क्षेत्र की पूर्व उप प्रधान गीता बिष्ट ने ईमेल के जरिए जिला पूर्ति अधिकारी को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में कहा कि पिछले कई सालों से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के राशन कार्ड धारकों का सर्वे नहीं कराया गया है। कई आर्थिक रूप से संपन्न लोग इस योजना का लाभ ले रहे हैं और जरूरतमंद लोग आज भी राष्ट्रीय खाद्य योजना के राशन कार्डों के इन्तजार में बैठे हैं। जबकि, राज्य की विभागीय मंत्री रेखा आर्य अपात्र लोगों का सर्वे कराने का निर्देश पूर्व में दिया जा चुका है। फिर भी इस पर कार्यवाही नहीं हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।