Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनDelay in Salary Payment Angers Teachers in Doiwala Development Block

शिक्षकों को नहीं मिला अब तक वेतन

डोईवाला विकासखंड में शिक्षकों को वेतन में देरी ने भड़काया गुस्सा। प्राथमिक शिक्षक संघ ने आंदोलन की चेतावनी दी है और वेतन न मिलने पर सोमवार से आंदोलन की घोषणा की है।

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनThu, 8 Aug 2024 10:12 AM
share Share

अगस्त का महीना शुरू हुए क़रीब एक सप्ताह हो चुका है,, लेकिन डोईवाला विकासखंड के शिक्षकों को अब तक वेतन नहीं मिला है। इस देरी ने शिक्षकों के से शिक्षकों में रोष है। प्राथमिक शिक्षक संघ ने सोमवार से आंदोलन की चेतावनी दी है। संघ के ज़िलाध्यक्ष धर्मेंद्र रावत ने बताया कि वेतन ना मिलने से शिक्षक काफी परेशानी हो रही है। कईयों के बच्चों की फीस से लेकर किश्तें तक अब तक पेंडिंग हैं। इसके अलावा कई अन्य काम भी पैसों की कमी के चलते अटके हुए हैं। लगातार अधिकारियों से मांग के बावजूद अब तक वेतन का अता पता नहीं है। जबकि सरकार की ओर से बजट भी काफी पहले आ चुका है। वहीं शिक्षकों का कहना है कि वेतन में इस तरह की देरी उनका मनोबल गिराती है। पहले भी लगातार इस तरह की दिक्कतें सामने आयी हैं। धर्मेंद्र रावत ने बताया कि अगर दो दिन में वेतन नहीं मिला तो सोमवार से आंदोलन होगा। उन्होंने ये भी कहा कि अधिकारी भी समस्या सुनने को तैयार नहीं हैं। कई अधिकारी तो फोन तक नहीं उठा रहे। जिससे शिक्षकों में और ज्यादा आक्रोश है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें