Dehradun Traders Welcome 24-Hour Hotel and Restaurant Decision for New Year होटल रेस्टोरेंट चौबीस घंटे खुलने का स्वागत, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsDehradun Traders Welcome 24-Hour Hotel and Restaurant Decision for New Year

होटल रेस्टोरेंट चौबीस घंटे खुलने का स्वागत

भारतीय व्यापार मंडल की देहरादून इकाई ने नए साल पर 24 घंटे होटल और रेस्टोरेंट खोलने के सरकार के निर्णय का स्वागत किया। अध्यक्ष सतीश अग्रवाल ने कहा कि यह फैसला पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा देगा। उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनMon, 30 Dec 2024 08:48 PM
share Share
Follow Us on
होटल रेस्टोरेंट चौबीस घंटे खुलने का स्वागत

भारतीय व्यापार मंडल की देहरादून इकाई ने नए साल पर होटल रेस्टोरेंट चौबीस घंटे खुलने के सरकार के निर्णय का स्वागत किया है। इकाई अध्यक्ष सतीश अग्रवाल की अध्यक्षता में न्यू कैंट रोड में हुई गोष्ठी में सभी व्यापारियों ने इस निर्णय को सही ठहराया। सतीश अग्रवाल ने कहा कि शासन का यह फैसला प्रदेश के होटल एवं रेस्टोरेंट के व्यापारियों के साथ-साथ पर्यटन से जुड़े अन्य कारोबार को भी बढ़ावा मिलेगा। बहुत कम ऐसे अवसर पूरे साल में होते हैं जब पर्यटक इतनी मात्रा में प्रदेश के विभिन्न जगहों पर पहुंचते हैं। देहरादून, मसूरी, धनोल्टी, हरिद्वार, ऋषिकेश, नैनीताल, हरसिल जैसे प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों में काफी संख्या में टूरिस्ट आते हैं। इन सभी क्षेत्र के कारोबार को इन्हीं पर्यटको का सहारा होता है। यह बहुत ही हर्ष का विषय है कि शासन व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए या फैसला लिया है। उन्होंने पर्यटकों से शराब पीकर वाहन ना चलाने और हुड़दंग ना करने की भी अपील की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।