Dehradun Mayoral Elections 10 Candidates File Nominations Ahead of Voting देहरादून के मेयर पद के लिए दूसरे दिन10 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsDehradun Mayoral Elections 10 Candidates File Nominations Ahead of Voting

देहरादून के मेयर पद के लिए दूसरे दिन10 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

देहरादून में मेयर पद के लिए सोमवार को 10 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। भाजपा ने 4, कांग्रेस ने 2 और अन्य दलों ने 1-1 सेट में नामांकन किया। निर्दलीय प्रत्याशियों की भी भागीदारी रही। चुनाव 23...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनMon, 30 Dec 2024 09:02 PM
share Share
Follow Us on
देहरादून के मेयर पद के लिए दूसरे दिन10 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

देहरादून में मेयर पद के लिए सोमवार को अंतिम दिन शाम पांच बजे तक कुल 10 मेयर प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए। भाजपा प्रत्याशी ने चार सेट, कांग्रेस प्रत्याशी ने दो सेट में नामांकन दाखिल किया। यूकेडी-डी, यूकेडी और आप प्रत्याशी ने एक-एक सेट में नामांकन कराया। पांच निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी पर्चा दाखिल किया। मेयर सीट पर वरिष्ठ भाजपा नेता प्रकाश सुमन ध्यानी रविवार को ही निर्दलीय के रुप में नामांकन करवा चुके हैं। सोमवार को सबसे पहले निर्दलीय सरदार खान पप्पू नामांकन कराने पहुंचे। इसके बाद यूकेडी-डी के प्रत्याशी राजकिशोर सिंह रावत, यूकेडी से वीरेन्द्र सिंह बिष्ट, निर्दलीय सुलोचना ईष्टवाल, आप पार्टी से रविन्द्र सिंह आनंद, निर्दलीय विजय प्रसाद भटटराई, निर्दलीय आरुषि सुंद्रियाल, निर्दलीय राजेन्द्र प्रसाद गैरोला ने भी नामांकन कराया। मेयर सीट पर दोपहर बाद भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने चार सेट में नामांकन दाखिल किया। कांग्रेस प्रत्याशी वीरेन्द्र पोखरियाल ने दो सेट में नामांकन दाखिल किया। सहायक रिटर्निंग अधिकारी चकराता एसडीएम योगेश मेहरा ने बताया कि दून मेयर पद के लिए कुल 44 फार्म बिके थे। जिसमें से 15 फार्म वापस आए हैं। अब 31 दिसम्बर से एक जनवरी तक नामांकन पत्रों की जांच, दो जनवरी को नामांकन पत्रों की वापसी, तीन जनवरी को निर्वाचन प्रतीक आवंटन किया जाएगा। निकाय चुनाव के लिए 23 जनवरी को मतदान होगा और 25 जनवरी को दून को उसका नया मेयर मिल जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।