Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनDehradun focuses on increasing revenue sets new record in July

यूपीसीएल का राजस्व बढ़ाने को चलेगा अभियान

जुलाई महीने में आए रिकॉर्ड राजस्व को आगे बढ़ाने पर जोर देहरादून, मुख्य संवाददाता। यूपीसीएल

यूपीसीएल का राजस्व बढ़ाने को चलेगा अभियान
Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनWed, 7 Aug 2024 01:51 PM
हमें फॉलो करें

जुलाई महीने में आए रिकॉर्ड राजस्व को आगे बढ़ाने पर जोर देहरादून, मुख्य संवाददाता।

यूपीसीएल का राजस्व बढ़ाने को एमडी अनिल कुमार ने अभियान चलाने के निर्देश दिए। जुलाई महीने में लक्ष्य से बढ़ कर आए राजस्व के क्रम को बनाए रखने पर जोर दिया गया। राजस्व बढ़ाने के साथ ही उपभोक्ता सुविधाओं को भी बढ़ाने के निर्देश दिए।

एमडी अनिल कुमार ने बताया कि जुलाई महीने में राजस्व के तय लक्ष्य 866 करोड़ से बढ़ कर 967 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है। मई और जुलाई महीने में भी लक्ष्य से बढ़ कर राजस्व प्राप्त किया गया। इसके लिए अफसर, कर्मचारियों को बधाई देते हुए भविष्य में भी शत प्रतिशत राजस्व वसूली सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। कहा कि सभी शहरों में मेगा कैंप, शिविर लगाए जाएं। सभी बड़े बकाएदारों के खिलाफ वसूली नोटिस जारी किए जाएं। पिछले बकाया की वसूली भी सुनिश्चित की जाए। बिल जमा न कराने पर कनेक्शन काटे जाएं। इसकी सूचना पहले ही उपभोक्ता को दी जाए। अन्य विभागों के साथ भी समन्वय स्थापित करते हुए राजस्व वसूली की जाए। राजस्व वसूली में बेहतर काम करने वाले मंडल, खंड और उपखंडों को सम्मानित किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें