दून में 24 घंटे के बाद भी हालात नहीं सुधरे, मसूरी मार्ग पर वैली ब्रिज बनाने का कार्य शुरू
देहरादून में आपदा और अतिवृष्टि से स्थिति में सुधार नहीं हुआ है। रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया है, लेकिन सड़कें टूटने के कारण आवागमन में परेशानी हो रही है। फुलेट गांव में छह लोग दबे होने की सूचना है।...

राजधानी देहरादून में आपदा व अतिवृष्टि से हुए नुकसान के 24 घंटे के बाद भी हालात नहीं सुधरे हैं। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ टीमों ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया है। सहस्त्रधारा के मजाड़ा गांव और कारलीगढ़ गांव में भी आपदा से काफी नुकसान हुआ है। सड़कें भी टूटी होने से आवागमन में परेशानियां हो रही हैं। फुलेट गांव में छह लोगों के दबे होने की सूचना मिली है लेकिन पुष्टि नहीं हो सकी है। अधिकारियों ने बताया कि 16 सितंबर को दोपहर 12 बजे पुलिस और बचाव दल को यह सूचना मिली थी। मगर रास्ते की दुश्वारियों ने एसडीआरएफ के रेस्क्यू अभियान की गति को रोक लिया था।
करीब सात घंटे बाद एसडीआरएफ मौके पर पहुंची तो वहां पर बिजली नहीं थी। रात हो गई थी और अब बुधवार को टीमें वहां पहुंच गई है। रेस्क्यू की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वहीं, मसूरी देहरादून मार्ग पर शिव मंदिर के पास वैली ब्रिज बनाने का कार्य शुरू हो गया है। एसडीएम राहुल आनंद ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया है। एसडीएम ने बताया कि देहरादून मसूरी मार्ग पर अन्य जगहों पर आए मलबे को भी हटाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। मार्ग बंद होने से मसूरी में दूध सब्जी की सप्लाई न होने से पर्यटकों के साथ ही स्थानीय निवासियों को भारी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




