Dehradun Celebrates Ashadh Month with Sangrad Katha-Kirtan at Gurudwara अषाढ़ संग्राद पर कीर्तन का आयोजन, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsDehradun Celebrates Ashadh Month with Sangrad Katha-Kirtan at Gurudwara

अषाढ़ संग्राद पर कीर्तन का आयोजन

देहरादून में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा आढ़त बाजार की ओर से अषाढ़ महीने की संग्राद कथा-कीर्तन श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। हजूरी रागी भाई नरेंद्र सिंह जी ने भक्ति गीत गाए। महासिचव सरदार गुलज़ार सिंह ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSun, 15 June 2025 04:45 PM
share Share
Follow Us on
अषाढ़ संग्राद पर कीर्तन का आयोजन

देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा आढ़त बाजार की ओर से अषाढ़ महीने की संग्राद कथा-कीर्तन के रूप में श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। हजूरी रागी भाई नरेंद्र सिंह जी ने आसा दी वार का शब्द परमेसरि दिता बनां, दुख रोग का डेरा भंना का गायन किया और सेवक परिवार के द्वारा रखे गये श्री अखंड पाठ साहिब के भोग डाले गए। हेड ग्रंथी ज्ञानी शमशेर सिंह ने कहा कि श्री गुरु अर्जन देव जी समझाते हैं कि जो जीव परमात्मा का सिमरन नहीं करते और सुख की आस लोगों पर बनाते हैं, उनका जीवन व्यर्थ चला जाता है, हम जैसा कर्म करते हैं वैसा ही हमें फल मिलता है और हमें सदा प्रभु को नजदीक मानकर अपना जीवन अच्छा बनाना चाहिए।

महासिचव सरदार गुलज़ार सिंह ने बताया कि सिख सेवक जत्थे की ओर से 22 जून को गुरुद्वारा श्री गुरु नानक निवास सुभाष रोड में सुबह साढ़े बजे से अपराह्न दो बजे तक गुरू हरगोविंद साहिब जी के प्रकाश पर्व पर दीवाना सजेगा, जिसमें दरबार साहिब अमृतसर के दो हजुरी रागी भाई लखविन्द्र सिंह और वीरेंद्र सिंह जत्थे के साथ पहुंचेंगे। इस मौके पर सरदार गुरबख्श सिंह राजन, देवेंद्र सिंह भसीन, चरणजीत सिंह चन्नी, गुरप्रीत सिंह, जोली, सतनाम सिंह, दलबीर सिंह कलेर, अरविंद सिंह, अवीनाश सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।