Debate Competition at Social Baluni Public School on AI and Job Loss छात्रों ने बताया नौकरियां छीनेगा या नहीं एआई, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsDebate Competition at Social Baluni Public School on AI and Job Loss

छात्रों ने बताया नौकरियां छीनेगा या नहीं एआई

सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल में कक्षा 9 से 11वीं के छात्रों के लिए वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मानव नौकरियों के बीच प्रतिस्पर्धा पर अपने विचार रखे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSat, 13 Sep 2025 08:27 PM
share Share
Follow Us on
छात्रों ने बताया नौकरियां छीनेगा या नहीं एआई

सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल में शनिवार को कक्षा 9 से 11वीं तक के छात्रों के लिए वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मानव नौकरियों को छीन लेगा पर पक्ष और विपक्ष में अपने विचार रखे। प्रतियोगिता में विजयी छात्र-छात्राओं को बलूनी ग्रुप के एमडी विपिन बलूनी और स्कूल प्रिंसिपल पंकज नौटियाल ने सर्टिफिकेट दिये। इस मौके पर एमडी विपिन बलूनी ने कहा कि स्कूल प्रबंधन का प्रयास छात्रों का चहुंमुखी विकास करना है। छात्रों को स्कूली शिक्षा के साथ ही सम-सामयिक विषयों की जानकारी भी देने का यह प्रयास सराहनीय है। इससे छात्रों की बौद्धिक समझ विकसित होगी और साथ ही उन्हें स्वस्थ प्रतिस्पर्धा व चुनौती का सामना करने का अवसर भी मिलेगा।

उन्होंने छात्रों की सक्रिय भागीदारी और उनके भाषण कौशल, आत्मविश्वास और उच्चारण के प्रदर्शन की सराहना की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।