ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड देहरादूनडीडीसीए ने हरियाणा को 115 रनों से दी करारी शिकस्त

डीडीसीए ने हरियाणा को 115 रनों से दी करारी शिकस्त

दिल्ली एंड दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन(डीडीसीए) की टीम ने शानदार खेल दिखाकर हरियाणा कोल्ट्स को 35वें ऑल इंडिया उत्तराखंड गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट में 115 रनों के बड़े अंतर से पराजित किया। एक अन्य मैच...

डीडीसीए ने हरियाणा को 115 रनों से दी करारी शिकस्त
Center,DehradunSun, 28 May 2017 06:53 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली एंड दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन(डीडीसीए) की टीम ने शानदार खेल दिखाकर हरियाणा कोल्ट्स को 35वें ऑल इंडिया उत्तराखंड गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट में 115 रनों के बड़े अंतर से पराजित किया। एक अन्य मैच में ओएनजीसी ने बीएसएनएल पर 65 रनों से जीत हासिल की। रेंजर्स ग्राउंड में रविवार के मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी ओएनजीसी की टीम ने निर्धारित 45 ओवर में नौ विकेट खोकर 348 रनों का स्कोर तय किया। संदीप शर्मा ने 65, अजय रात्रा ने 82, सुमित नरवाल ने 56 रनों का सर्वाधिक योगदान दिया। बीएसएनएल की ओर से रोहित मेहरा ने तीन, जोगिंदर सिंह और तुक्ना साहू ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में बल्लेबाजी करते हुए बीएसएनएल की टीम निर्धारित ओवर में सात विकेट खोकर 283 रन ही बना सकी और 65 रनों से मैच हार गई। मोहनिश मिश्रा ने 156 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। ओएनजीसी के लिए पंकज जायसवाल और प्रवीण गुप्ता ने दो-दो विकेट लिए। स्पोर्ट्स कॉलेज में खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए डीडीसीए की टीम ने निर्धारित 38 ओवर में 303 रनों का स्कोर खड़ा किया। साउल मल्होत्रा ने 101, दिनेश मोर ने 85 रनों की निजी पारी खेली। हरियाणा कोल्ट्स के रवि तेवतिया और भरतवीर ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी हरियाणा कोल्ट्स की टीम 188 रन ही बना सकी और 115 रनों के अंतर से मैच हार गई। निचले क्रम के बल्लेबाज भरतवीर ने नाबाद 57, नमन चौहान ने 34, समीर कुरैशी ने 26 रन बनाए। डीडीसीए के लिए पुल्कित नारंग ने तीन, मिलिंद कुमार ने दो विकेट चटकाए। आज के मैच रेंजर्स ग्राउंड- यूपीसीए बनाम एयर इंडिया स्पोर्ट्स कॉलेज- कोलाज ग्रुप बनाम तेलंगाना क्रिकेट एकेडमी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें