स्टॉक मार्केट में निवेश का झांसा देकर 15 लाख हड़पे
देहरादून निवासी युवक मोहम्मद चांद को एक साइबर ठग ने स्टॉक मार्केट में निवेश का झांसा देकर 5 लाख रुपये ठग लिए। ठग ने कहा कि उनकी कंपनी सेबी में पंजीकृत है और 30-40% मुनाफा कमाने का लालच दिया। युवक ने...

साइबर ठग ने दून निवासी एक युवक को स्टॉक मार्केट में निवेश कर 40 फीसदी तक मुनाफा कमाने का लालच देकर 05 लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कैंट थाना पुलिस के अनुसार, मोहम्मद चांद निवासी बल्लूपुर चौक देहरादून ने तहरीर दी कि 05 सितंबर को उन्हें एक अज्ञात नंबर से कॉल आया था। कॉल करने वाले ने उन्हें स्टॉक मार्केट में निवेश करने का झांसा दिया। कहा कि उनकी कंपनी सिक्योरिटी एडं एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) में पंजीकृत है। निवेश कर उन्हें 30 से 40 फीसदी तक का मुनाफा होगा। इसपर चांद निवेश के लिए तैयार हो गए। शुरुआत में उन्हें मुनाफे की कुछ रकम दी गई। इसके बाद बड़े पैकेज के बारे में बताया गया। आरोप लगाया कि अरबाज नाम के युवक ने उन्हें और रुपये जमा करने के लिए कहा। अलग-अलग किश्तों में उनसे करीब 15 लाख रुपये लिए गए। बाद में उन्हें प्रोफिट की रकम भी नहीं दी गई। कंपनी ने जमा रकम भी वापस करने से इनकार कर दिया। इस बाबत उन्होंने सेबी ने शिकायत की तो पता चल संबंधित कंपनी फर्जी थी। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।