Cyber Fraud Dehradun Youth Duped of 5 Lakhs in Fake Stock Market Investment Scheme स्टॉक मार्केट में निवेश का झांसा देकर 15 लाख हड़पे, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsCyber Fraud Dehradun Youth Duped of 5 Lakhs in Fake Stock Market Investment Scheme

स्टॉक मार्केट में निवेश का झांसा देकर 15 लाख हड़पे

देहरादून निवासी युवक मोहम्मद चांद को एक साइबर ठग ने स्टॉक मार्केट में निवेश का झांसा देकर 5 लाख रुपये ठग लिए। ठग ने कहा कि उनकी कंपनी सेबी में पंजीकृत है और 30-40% मुनाफा कमाने का लालच दिया। युवक ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनFri, 27 Dec 2024 04:15 PM
share Share
Follow Us on
स्टॉक मार्केट में निवेश का झांसा देकर 15 लाख हड़पे

साइबर ठग ने दून निवासी एक युवक को स्टॉक मार्केट में निवेश कर 40 फीसदी तक मुनाफा कमाने का लालच देकर 05 लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कैंट थाना पुलिस के अनुसार, मोहम्मद चांद निवासी बल्लूपुर चौक देहरादून ने तहरीर दी कि 05 सितंबर को उन्हें एक अज्ञात नंबर से कॉल आया था। कॉल करने वाले ने उन्हें स्टॉक मार्केट में निवेश करने का झांसा दिया। कहा कि उनकी कंपनी सिक्योरिटी एडं एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) में पंजीकृत है। निवेश कर उन्हें 30 से 40 फीसदी तक का मुनाफा होगा। इसपर चांद निवेश के लिए तैयार हो गए। शुरुआत में उन्हें मुनाफे की कुछ रकम दी गई। इसके बाद बड़े पैकेज के बारे में बताया गया। आरोप लगाया कि अरबाज नाम के युवक ने उन्हें और रुपये जमा करने के लिए कहा। अलग-अलग किश्तों में उनसे करीब 15 लाख रुपये लिए गए। बाद में उन्हें प्रोफिट की रकम भी नहीं दी गई। कंपनी ने जमा रकम भी वापस करने से इनकार कर दिया। इस बाबत उन्होंने सेबी ने शिकायत की तो पता चल संबंधित कंपनी फर्जी थी। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।