Cultural Festivals Postponed Due to Former PM Manmohan Singh s Death मसूरी में विंटर कार्निवाल और ठोउड़ा महोत्सव स्थगित, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsCultural Festivals Postponed Due to Former PM Manmohan Singh s Death

मसूरी में विंटर कार्निवाल और ठोउड़ा महोत्सव स्थगित

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के कारण मसूरी विंटर कार्निवाल और दून के ठोउड़ा नृत्य महोत्सव को स्थगित कर दिया गया। प्रशासन के हस्तक्षेप से कार्यक्रम रद्द हुए, जबकि कलाकार पहले ही तैयारियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनFri, 27 Dec 2024 06:31 PM
share Share
Follow Us on
मसूरी में विंटर कार्निवाल और ठोउड़ा महोत्सव स्थगित

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के चलते मसूरी विंटर कार्निवाल के साथ ही दून के रेंजर्स ग्राउंड में आयोजित ठोउड़ा नृत्य एवं सांस्कृतिक महोत्सव को स्थगित कर दिया गया। शुक्रवार को दोनों ही कार्यक्रम तय समय पर शुरू करने की तैयारी चल रही थी, लेकिन प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद इन्हें रोक दिया गया। दोनों ही कार्यक्रम के लिए कलाकार भी पहुंच गए थे और मंच पर प्रस्तुति देने की तैयारी भी कर ली गई थी। दून में हर साल होने वाला ठोउड़ा नृत्य एवं सांस्कृतिक महोत्सव के लिए तीन सौ जौनसारी लोक कलाकार दून पहुंच गए थे। रेंजर्स ग्राउंड में मंच तक तैयार हो गया था। दोपहर दो बजे जैसे ही साउंड सिस्टम ऑन हुआ तो प्रशासन की ओर से आयोजकों को कार्यक्रम रोकने के लिए कह दिया गया। आयोजक कुंदन सिंह चौहान ने कहा कि दूर-दूर से कलाकर गुरुवार को ही दून पहुंच गए थे। ऐन मौके पर पूरा कार्यक्रम रद्द करना पड़ा, अब आयोजन की नई तिथि घोषित की जाएगी।

इधर, मसूरी विंटर कार्निवाल में भी सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए थे। एसडीएम हरगिरी ने बताया कि एक जनवरी तक राष्ट्रीय शोक की घोषणा हुई है। इसलिए विंटर कार्निवाल में किसी भी तरह के सांस्कृतिक और मनोरंजक कार्यक्रम नहीं होंगे। शुक्रवार सुबह ही सभी कार्यक्रमों को रोक दिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।