ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड देहरादूनकोविशील्ड की किल्लत के बीच जानिए क्या होगा विकल्प,पढ़िए 

कोविशील्ड की किल्लत के बीच जानिए क्या होगा विकल्प,पढ़िए 

जिले में कोविशील्ड वैक्सीन की डोज लगभग खत्म हो गई है। केवल 2200 के करीब डोज बची है। हालांकि जिले में 40 हजार कोवैक्सीन की डोज से अभी तीन चार दिन टीकाकरण सीमित सरकारी केंद्रों पर होने की उम्मीद है।...

कोविशील्ड की किल्लत के बीच जानिए क्या होगा विकल्प,पढ़िए 
हिन्दुस्तान टीम, देहरादूनMon, 03 May 2021 12:26 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले में कोविशील्ड वैक्सीन की डोज लगभग खत्म हो गई है। केवल 2200 के करीब डोज बची है। हालांकि जिले में 40 हजार कोवैक्सीन की डोज से अभी तीन चार दिन टीकाकरण सीमित सरकारी केंद्रों पर होने की उम्मीद है। जिले में कोविन पोर्टल प्रभारी डॉ. आदित्य सिंह ने बताया कि रविवार को 16 केंद्रों पर टीकाकरण किया गया है। सोमवार को इन्हें 30 से अधिक किये जाने की कोशिश में देर रात तक टीम लगी थी। जिले में 40 हजार डोज कोवैक्सीन की थी। जिनमे से 10-10 हजार एम्स और दून अस्पताल को दी गई है। 20 हजार में से अब अन्य केंद्रों पर टीकाकरण कराया जा रहा है। उम्मीद है एक दो दिन में कोविशील्ड की नई खेप राज्य को मिलने के बाद जिले को मिल जाएगी।  सोमवार को कुछ केंद्रों पर बची कोविशील्ड और अन्य केंद्रों पर कोवैक्सीन लगाई जाएगी। उधर, वैक्सीन की किल्लत के साथ ही रविवार को प्रदेश स्तरीय कोविड बुलेटिन में टीकाकरण का विवरण भी उपलब्ध नहीं कराया गया।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें