ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड देहरादूननाले की सफाई को लेकर नगर आयुक्त को घेरा

नाले की सफाई को लेकर नगर आयुक्त को घेरा

क्षेत्रीय पार्षद नंदनी शर्मा और भूपेंद्र कठैत की अगुवाई में सोमवार को नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय का घेराव कर लोगों ने नगर निगम के अफसरों पर ऐसे तमाम आरोप जड़े। कहा कि पिछले साल बरसात में घरों में...

नाले की सफाई को लेकर नगर आयुक्त को घेरा
लाइव हिन्दुस्तान टीम, देहरादूनMon, 08 Jul 2019 06:50 PM
ऐप पर पढ़ें

क्षेत्रीय पार्षद नंदनी शर्मा और भूपेंद्र कठैत की अगुवाई में सोमवार को नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय का घेराव कर लोगों ने नगर निगम के अफसरों पर ऐसे तमाम आरोप जड़े। कहा कि पिछले साल बरसात में घरों में पानी घुसने से लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ा था। क्षेत्रवासियों के काफी प्रयास के बाद ओएनजीसी से नाले की सफाई के लिए बजट जारी किया गया। लेकिन सफाई न होने से आसपास रहने वाले हजारों लोगों में डर का माहौल है। डीएम के निरीक्षण के बाद दो दिन सफाई की गई, लेकिन अब काम ठप पड़ा है। इस दौरान संदीप कुमार बिट्टू, सुरेंद्र कुमार, धीरज, नरेंद्र कोठारी, केएस बिष्ट आदि मौजूद रहे। छोटी बिंदाल नदी में घुसने के लिए पूर्व में रास्ता बनाया गया था। तब पुश्ता तोड़ दिया गया था। अब यहां से पानी आने का डर लोगों को है। लोगों ने यहां पर पुश्ता बनाए की मांग की है। वहीं, उन्होंने नाले पर उग आई झाडियों को हटाए जाने की मांग की है।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें